हरीश रावत ने सोशल मीडिया में आॅडियो जारी कर कहा 'कुलदेवता मेरी मदद करें'

कांग्रेस के टिकट फाइनल होने के बाद नैनीताल संसदीय सीट से प्रत्याशी हरीश रावत ने सोशल मीडिया में ऑडियो जारी किया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 09:35 AM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 09:35 AM (IST)
हरीश रावत ने सोशल मीडिया में आॅडियो जारी कर कहा 'कुलदेवता मेरी मदद करें'
हरीश रावत ने सोशल मीडिया में आॅडियो जारी कर कहा 'कुलदेवता मेरी मदद करें'

हल्द्वानी, जेएनएन : कांग्रेस के टिकट फाइनल होने के बाद नैनीताल संसदीय सीट से प्रत्याशी हरीश रावत ने सोशल मीडिया में ऑडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अभी-अभी मुझे नैनीताल संसदीय सीट से चुनाव लडऩे के निर्देश प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने इस सीट से लडऩे वाले तमाम दिग्गजों का नाम लिया और कहा कि यहां से विशाल व्यक्तित्व इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। मैं हमेशा तुलना से बचता हूं मगर अतीत का अवश्य अध्ययन करता हूं। चुनाव लडऩे वाले प्रत्येक व्यक्ति का संकल्प रचनात्मक है। मेरे सभी प्रतिद्वंदी मुझसे अधिक योग्य हैं और मेरे लिए सम्मान के पात्र हैं। हम व्यक्तिगत कटुता व आलोचना से बचने का प्रयास करेंगे। चुनाव में सद्भावना का वातावरण बना कर हम आगे बढ़ेंगे। विश्वास बनाए रखें की आलोचना संसदीय मर्यादा के दायरे में ही हो। मैं थोड़ा सकुचा रहा हूं, क्या मैं आप की अपेक्षा के अनुरूप अपने को सिद्ध कर पाऊंगा? क्या मैं आपकी परीक्षा में उत्तीर्ण हो पाऊंगा? एक बड़ा प्रश्न है। अंत में उन्होंने कहा कि कुलदेवता मेरी मदद करें...।

यह भी पढ़ें : कोश्यारी व खंडूड़ी चाहते तो कौन रोक सकता था उनका टिकट : अजय भट्ट

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election : करीबियों के काम नहीं आई कोश्यारी की कुर्बानी

chat bot
आपका साथी