नैनीताल में हरेला महोत्‍सव का आगाज, निकाली गई शोभायात्रा

नैनीताल में संस्कृति विभाग के सहयोग से नैनीताल क्लब के शैले हॉल में हरेला महोत्सव शुरू हो गया है। इस दौरान शोभायात्रा निकाली गई।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 22 Jul 2017 02:56 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jul 2017 08:28 PM (IST)
नैनीताल में हरेला महोत्‍सव का आगाज, निकाली गई शोभायात्रा
नैनीताल में हरेला महोत्‍सव का आगाज, निकाली गई शोभायात्रा

नैनीताल, [जेएनएन]: संस्कृति विभाग के सहयोग से नैनीताल क्लब के शैले हॉल में हरेला महोत्सव शुरू हो गया है। पालिकाध्यक्ष श्यामनारायण, छावनी परिषद के सीईओ अभिषेक राठौर ने दीप प्रज्‍ज्वलित कर शुभारंभ किया।

इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने अपने संबोधन में हरेला पर्व को सामाजिक सरोकार का हिस्सा बताते हुए कहा कि हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बढ़ाकर आगे बढ़ना होगा। उद्घाटन समारोह के बाद मुख्य अतिथि द्वारा शोभायात्रा को रवाना किया गया।

इसमें महिलाएं व स्कूली बच्चे कुमाऊंनी वेशभूषा में आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान आयोजक लेक सिटी क्लब अध्यक्ष मीनाक्षी कीर्ति, जीवंती भट्ट, विनिता पांडेय, अमिता लोहनी, भारती साह समेत अन्य लोग शामिल थे।

 यह भी पढ़ें: सीएम की अपील का हरीश रावत पर असर, अपने गांव में मनाया हरेला

यह भी पढ़ें: PICS: उत्‍तराखंड में धूमधाम से मनाया गया लोकपर्व हरेला

chat bot
आपका साथी