पालीशीट के आधे क्षेत्र में नहीं बिछाई पेयजल व सीवर लाइन, लोगों में आक्रोश

पेयजल व सीवर लाइन बिछाने में दोहरा व्यवहार अपनाने से पालीशीट के लोगों में जल निगम के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। आधे क्षेत्र में पेयजल व सीवर लाइन बिछाने से गुस्साए लोगों ने शनिवार को जल निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 07:28 PM (IST)
पालीशीट के आधे क्षेत्र में नहीं बिछाई पेयजल व सीवर लाइन, लोगों में आक्रोश
अब भी जलसंस्थान की पुरानी पेयजल लाइनों पर निर्भर हैं। ये क्षेत्रवासियों के साथ दोहरा व्यवहार है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : शहर में अमृत योजना के तहत पेयजल व सीवर लाइन बिछाने में दोहरा व्यवहार अपनाने से पालीशीट के लोगों में जल निगम के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। आधे क्षेत्र में पेयजल व सीवर लाइन बिछाने से गुस्साए लोगों ने शनिवार को जल निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने जल निगम अफसरों व जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर पूरे क्षेत्र में पेयजल व सीवर लाइनें बिछाने की मांग की है।

दोहपर करीब साढ़े 12 बजे पालीशीट की महिलाएं व पुरुष कांग्रेसी नेताओं के साथ पहले अमृत योजना के जल निगम दफ्तर और फिर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। क्षेत्रवासियों ने बताया कि पालीशीट में पेयजल व सीवर लाइनें बिछायी गयी हैं। ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट व वार्ड अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने कहा कि पालीशीट क्षेत्र की आधी गलियों में ही सीवर व पेयजल लाइनें बिछायी गयी हैं। शेष लोग अब भी जलसंस्थान की पुरानी पेयजल लाइनों पर निर्भर हैं। ये क्षेत्रवासियों के साथ दोहरा व्यवहार है।

अमृत योजना में चुनिंदा लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देकर कागजी खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने कनिष्ठ सहायक अभियंता रमेश चंद्र भट्ट को ज्ञापन देकर सभी गलियों में अंतिम छोर तक सीवर व पेयजल लाइनें बिछाने की मांग की। इसके बाद एसडीएम कोर्ट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित मांग पत्र दिया गया। प्रदर्शनकारियों में अनीता बिष्ट, प्रताप सिंह बिष्ट, नरेंद्र राणा, अशोक मेहरा, केसी कांडपाल, मेघा शर्मा, आशा शर्मा, रघुवीर सिंह बिष्ट व भुवनेश्वरी बिष्ट आदि शामिल थे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी