Kumaon Corona News Update: हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में एक दिन में 35 मौत, 848 नए संक्रमित मिले

हल्द्वानी के एसटीएच में कोरोना संक्रमण से अब तक एक दिन में सर्वाधिक मौतें हुईं हैं। मंगलवार को यहां रिकार्ड 35 मौतें हुईं। इसी के साथ एक साथ 848 नए संक्रमित भी मिले हैं यह भी सर्वाधिक है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 09:42 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 08:18 AM (IST)
Kumaon Corona News Update: हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में एक दिन में 35 मौत, 848 नए संक्रमित मिले
सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिलने के मामले में नैनीताल जिला प्रदेश में तीसरे नंबर पर रहा।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : जिले में कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी जारी है। मंगलवार को 848 नए संक्रमित मिले। 291 ठीक होकर अपने घर लौटे। अब तक के कोरोना काल में एसटीएच में संक्रमण से मौत का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले एक दिन में इतनी मौतें नहीं हुईं थीं। स्वास्थ्य विभाग के स्टेट हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिलने के मामले में  नैनीताल जिला प्रदेश में तीसरे नंबर पर रहा। यहां अब तक 20203 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, इनमें से 14557 लोग ठीक हो चुके हैं। इधर, डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में मंगलवार को 35 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से अधिकांश की हालत काफी नाजुक बनी हुई थी।

तहसीलदार रखेंगे एजेंसियों पर नजर

डीएम धीराज सिंह गब्र्याल ने ऑक्सीजन सिलेंडरो की कमी और कालाबाजारी पर नजर रखने के लिए ऑक्सीजन गैस एजेंसियों पर तहसीलदारों की नियुक्ति की है। अग्रवाल ऑक्सीजन एजेंसी की निगरानी तहसीलदार हल्द्वानी नितेश डागर, चिराग ऑक्सीजन एजेंसी की निगरानी तहसीलदार कालाढूंगी प्रियंका रानी करेंगी। डीएम ने दोनों तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि वे ऑक्सीजन एजेंसी में प्रतिदिन प्राप्त होने वाली ऑक्सीजन और उसके वितरण का सत्यापन करेंगे।

पत्रकारों के लिए वाट्सएप नंबर जारी

नैनीताल और उधमसिंह नगर के पत्रकारों की कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी मदद के लिए वाट्सएप नंबर 7055007008 जारी किया गया है। कोरोना संक्रमण के कारण होम आइसोलेट होने पर पत्रकार को इस वाट्सएप नंबर पर अपने घर का पता, आइसोलेशन की तिथि और मोबाईल नम्बर की जानकारी देनी होगी। वहीं, अस्पताल में भर्ती पत्रकार को अस्पताल का नाम की जानकारी देगी होगी। यह जानकारी उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा ने दी है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी