रामनगर में ट्रंचिंग ग्राउंड को मिली शासन की हरी झंडी

संवाद सहयोगी, रामनगर : नगरीय क्षेत्र का कूड़ा-कचरा निस्तारित करने के लिए नगर पालिका पूछड़ी गांव में ट्रंचिंग ग्राउंड बनाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Jul 2018 09:11 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jul 2018 09:11 PM (IST)
रामनगर में ट्रंचिंग ग्राउंड को मिली शासन की हरी झंडी
रामनगर में ट्रंचिंग ग्राउंड को मिली शासन की हरी झंडी

संवाद सहयोगी, रामनगर : नगरीय क्षेत्र का कूड़ा-कचरा निस्तारित करने के लिए नगर पालिका के ट्रंचिंग ग्राउंड को शासन से साढ़े चार साल बाद हरी झंडी मिल गई। अब पालिका को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार से अनापत्ति पत्र मिलने का इंतजार है।

नगर से एकत्र होने वाले कूड़े के निस्तारण के लिए नगर पालिका ने वर्ष 2014 में पूछड़ी गांव के समीप वन विभाग की एक हेक्टेयर भूमि मांगी थी। तत्कालीन डीएम के निर्देश पर वन विभाग, स्थानीय प्रशासन व पालिका अधिकारियों ने इसका निरीक्षण भी किया था, मगर बाद में कभी डीएफओ तो कभी वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के नोडल अधिकारी इस पर कुछ न कुछ आपत्तियां जताते रहे। पालिका इन आपत्तियों के निस्तारण में लगा रहा। पिछले साल पालिका की इस योजना को सैद्घांतिक स्वीकृति मिली तो अब अपर सचिव, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय उत्तराखंड से शासनादेश जारी हो गया। रोजना इकट्ठा होता है 20 टन कूड़ा

नगर पालिका की मानें तो क्षेत्र में करीब 20 टन कूड़ा रोजाना एकत्र होता है। इसके लिए सात करोड़ की लागत से पालिका को ट्रंचिंग ग्राउंड बनाना है, जहां वैज्ञानिक तरीके से जैविक व अजैविक कूड़े का निस्तारण किया जाएगा। इन जैविक कूड़ों से खाद बनाई जाएगी, जबकि अजैविक कूड़े को निस्तारण के लिए अन्य काम में इस्तेमाल लाया जाएगा। ट्रंचिंग ग्राउंड में कंपोस्टिंग प्लांट, पृथकीकरण प्लांट, प्लास्टिक को छोटा करने के लिए कांपोकेक्टर मशीन लगाई जाएगी। जरूरत बन गया था ट्रंचिंग ग्राउंड

रामनगर : पालिका अब तक कूड़े को पूछड़ी गांव में ही नदी के समीप फेंकती थी। जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। पिछले साल से पालिका अब नगर के एकत्र कूड़े को सांवल्दे गांव में राजस्व विभाग की भूमि पर डालती है। ऐसे में पालिका को ट्रंचिंग ग्राउंड की काफी जरूरत थी। ट्रचिंग ग्राउंड बनाने के लिए बजट का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जल्द ही वह स्वीकृत भी हो जाएगा। इसके बाद कार्य भी शुरू हो जाएगा।

-मनोज दास, ईओ नगर पालिका रामनगर।

chat bot
आपका साथी