अश्लील इशारे करने पर मनचले की चप्पल से कुटाई

मल्लीताल नगरपालिका दफ्तर के पास गुरुवार को महिला से अश्लील इशारे करना मनचले को पड़ा भारी।

By Edited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 12:51 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 08:13 AM (IST)
अश्लील इशारे करने पर मनचले की चप्पल से कुटाई
अश्लील इशारे करने पर मनचले की चप्पल से कुटाई
जागरण संवाददाता, नैनीताल : मल्लीताल नगरपालिका दफ्तर के पास गुरुवार को महिला से अश्लील इशारे करना एक मनचले को काफी महंगा पड़ गया। महिला ने मनचले को पकड़कर चप्पल से उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसी बीच एक महिला सफाईकर्मी के बीचबचाव करने पर उसने मनचले को छोड़ दिया। मौके पर जुटे लोगों ने महिला की हिम्मत की सराहना की। नेपाल के कैलानी जिला निवासी धना जोशी उपचार कराने नैनीताल आई थी। उसका पति नैनीताल में ही रहता है। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे धना नगरपालिका दफ्तर के आगे बेंच पर बैठकर धूप सेंक रही थी तभी एक मनचला पास आकर उससे अश्लील इशारे करने लगा। पहले तो धना ने उसे नजरअंदाज किया, मगर मनचले की हरकत नहीं रुकी तो वह आग बबूला हो गई और मनचले को पकड़कर चप्पल से उसकी धुनाई शुरू कर दी। पांच मिनट तक वह उसकी धुनाई करती रही, तभी एक महिला सफाई कर्मी बीचबचाव में आ गई और उसने धना को जैसे-तैसे शांत कर मनचले को छुड़ाया। मनचला जैसे ही छूटा तो मल्लीताल की ओर तेजी से भागता हुआ चला गया। मनचले की चप्पल से धुनाई देख माल रोड पर खड़े लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने महिला की हौसला आफजाई की। मामूली विवाद में दुकानदार का सिर फोड़ा लालकुआं : नगर के मुख्य बाजार स्थित दुकान मालिक ने मामूली कहासुनी में पड़ोसी दुकानदार के सिर पर डंडा मार घायल कर दिया। जिसे गंभीर अवस्था में एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी भर्ती कराया गया है। इधर घायल व्यापारी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित को दबोच कर उसका चालान कर दिया। नगर के मुख्य बाजार स्थित फुटवियर दुकानदार परवेज आलम की कार पर पड़ोसी दुकानदार आशीष अग्रवाल के कर्मचारी की साइकिल गिर गई। जिससे कार में स्क्रेच आ गया। इससे बौखलाए परवेज आलम ने दुकान के भीतर से डंडा लेकर दुकानदार आशीष अग्रवाल के सिर पर दे मारा। जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। जिसे गंभीर अवस्था में पड़ोसियों ने उठाकर एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती कराया। परिजनों द्वारा मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने परवेज आलम को आइपीसी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया।
chat bot
आपका साथी