खदान में दबने से गौला मजदूर की मौत, उपखनिज का टीला गिरने से हुआ हादसा

झारखंड से हल्द्वानी रोजी-रोटी की तलाश में आए मजदूर की गौला में काम के दौरान मौत हो गई। खदान के अंदर उसके उपर उपखनिज का टीला गिर गया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:27 PM (IST)
खदान में दबने से गौला मजदूर की मौत, उपखनिज का टीला गिरने से हुआ हादसा
खदान में दबने से गौला मजदूर की मौत, उपखनिज का टीला गिरने से हुआ हादसा

हल्द्वानी, जेएनएन : झारखंड से हल्द्वानी रोजी-रोटी की तलाश में आए मजदूर की गौला में काम के दौरान मौत हो गई। खदान के अंदर उसके उपर उपखनिज का टीला गिर गया। जिसके बाद साथी श्रमिक उसे लेकर एसटीएच पहुंचे थे। जहां चिकित्सकों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। जान गंवाने के बावजूद मुआवजे को लेकर नियमों का अड़ंगा आ रहा है।

झारखंड के गढ़वा निवासी विद्या उड़ाऊं (42) हल्द्वानी डिवीजन के तहत आने वाले गोरापड़ाव गेट पर गाडिय़ों में उपखनिज भरने का काम करता था। सुबह साढ़े 11 बजे करीब वह मजदूरों के साथ टीले से माल निकाल रहा था। इस बीच अचानक ढांग के नीचे दब गया। जिसके बाद साथियों ने उसे बाहर निकाला और सीधा एसटीएच ले गए। जहां उसने दम तोड़ दिया। वाहनस्वामियों के मुताबिक मार्च में विद्या झारखंड से हल्द्वानी नदी में काम करने आया था। वहीं, डीएलएम जेपी भट्ट ने बताया कि श्रमिक ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था। ऐसे में मुआवजा मिलने में दिक्कत आएगी। लिहाजा, मुख्यालय पत्र भेज सहयोग की मांग की जाएगी।

चार महीने में तीसरे श्रमिक की मौत

काम की तलाश में गौला पहुंचे तीन मजूदर पिछले चार महीने में अपनी जान गंवा चुके हैं। फरवरी में इंदिरानगर गेट पर ढांग के नीचे आने से एक की मौत हुई थी। हाल में काठगोदाम में पेड़ के नीचे आने से फरूखाबाद के श्रमिक की भी मौत हुई थी। वहीं, गौला संघर्ष समिति के सचिव पम्मी सैफी ने कहा कि वन निगम को तत्काल इनके परिजनों को मुआवजा देना चाहिए।

लाॅकडाउन में उत्तराखंड पहुंचे अमनमणि त्रिपाठी के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग 

गांवों में क्वारंटाइन सेंटर्स के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा मामला, अब अगली सुनवाई कल 

chat bot
आपका साथी