़18 को होगा मतदान, चार हजार कार्मिक निपटाएंगे निकाय चुनाव

निकाय चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग कराने के लिए जिला एवं पुलिस महकमे ने कमर कस ली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 05:31 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 05:31 AM (IST)
़18 को होगा मतदान, चार हजार कार्मिक निपटाएंगे निकाय चुनाव
़18 को होगा मतदान, चार हजार कार्मिक निपटाएंगे निकाय चुनाव

जागरण संवाददाता, नैनीताल : निकाय चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके लिए करीब चार हजार कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पांच कार्मिकों की तैनाती की गई है। सौ से अधिक आरओ, एआरओ, सीओ की ड्यूटी लगाई गई है। 17 नवंबर को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। मतगणना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। वीडियो रिकॉर्डिग भी की जाएगी।

मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन, एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने प्रेस कांफ्रेंस कर निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं, सुरक्षा इंतजामों के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि महिला कार्मिकों की ड्यूटी निकटवर्ती पोलिंग बूथ पर ही लगाई गई है। वह बूथ में रहेगी या घर जाएगी, वह उस पर निर्भर है। मतदान के लिए निजी वाहनों प्रतिबंधित रहेंगे, जबकि सार्वजनिक परिवहन चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस दौरान उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा मौजूद रहे। पांच राउंड में होगी हल्द्वानी की मतगणना

निकाय चुनाव में इस बार हल्द्वानी नगर निगम की मतगणना में पहली बार चार मतगणना पंडाल बनाए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम की मतगणना पांच राउंड में पूरी होगी। कुल मतदाता

हल्द्वानी-213181

रामनगर-35191

नैनीताल-28165

भवाली-5747

भीमताल-8413

लालकुआं-5207

कालाढूंगी-5902

कुल मतदाता-301806 मैदान में हैं इतने प्रत्याशी

अध्यक्ष पद के कुल प्रत्याशी-50

वार्ड सभासद-पार्षद प्रत्याशी-583 कुल मतदान केंद्र-149, संवेदनशील-54, अतिसंवेदनशील-66

कुल बूथ-366, संवेदननशील-127, अतिसंवेदनशील-172,

जिले के निकायों में कुल वार्ड-125 चुनाव में लगी इनकी ड्यूटी

जोनल मजिस्ट्रेट-12

सेक्टर मजिस्ट्रेट-96

पीठासीन अधिकारी-1830

दस फीसद आरक्षित पीठासीन अधिकारी-185

मतगणना के लिए तय 96 टेबल में नियुक्त कर्मचारी-384

पोलिंग पार्टियां-366 अतिसंवेदनशील बूथ पर सशस्त्र तैनात रहेंगे सिपाही

नैनीताल : एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि मतदान व मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे। अतिसंवेदनशील बूथ पर एक दारोगा, चार सशस्त्र सिपाही, संवेदनशील में दारोगा या हेड कांस्टेबल और दो सिपाही, सामान्य बूथ पर दो सिपाही, एक होमगार्ड या पीआरडी जवान तैनात रहेगा। मतदान के लिए पांच सीओ, सात निरीक्षक, 128 एसआइ, 121 हेड कास्टेबल, 602 कांस्टेबल, 106 महिला कांस्टेबल, 478 होमगार्ड, 210 पीआरडी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। एक कंपनी व तीन प्लाटून पीएसी को भी तैनात किया गया है। बकौल एसएसपी 775 अवांछित तत्वों को पाबंद किया गया है। डीएम ने पांच बदमाशों को जिला बदर किया है। आचार संहिता उल्लंघन के तीन मामले दर्ज हो चुके हैं। अवैध शस्त्र के दो, एनडीपीएस के आठ, आबकारी एक्ट के 26 मामले दर्ज हैं। जिले में कुल 426 हिस्ट्रीशीटर में से 109 नियमित तौर पर थाने में उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। नौ जेल में बंद हैं।

chat bot
आपका साथी