गणतंत्र द‍िवस पर राजपथ पर झांकी प्रदर्शित करेंगे एमबीपीजी कालेज के पांच छात्र

एमबीपीजी कालेज के एमए हिंदी के छात्र दीपक भाकुनी ने इसकी जानकारी दूरभाष पर दी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस की परेड के उत्तराखंड की झांकी प्रदर्शित करने वालों में इस बार एमबीपीजी से उनके साथ छात्र विशाल कुमार आर्य देवेश पंत अंकिता नेगी अजय कुमार शामिल हैं।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 11:38 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 11:38 AM (IST)
गणतंत्र द‍िवस पर राजपथ पर झांकी प्रदर्शित करेंगे एमबीपीजी कालेज के पांच छात्र
राजपथ पर उत्‍तराखंड की झांकी का प्रतीकात्‍मक चित्र

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : एमबीपीजी के पांच छात्र 26 जनवरी को राजपथ में उत्तराखंड की झांकी प्रदर्शित करेंगे। वर्तमान में ये सभी दिल्ली में रहकर इसका अभ्यास कर रहे हैं। एमबीपीजी कालेज के एमए हिंदी के छात्र दीपक भाकुनी ने इसकी जानकारी दूरभाष पर दी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस की परेड के उत्तराखंड की झांकी प्रदर्शित करने वालों में इस बार एमबीपीजी से उनके साथ छात्र विशाल कुमार आर्य, देवेश पंत, अंकिता नेगी, अजय कुमार शामिल हैं। ये सभी छात्र एक फरवरी तक दिल्ली में रहेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात भी शामिल होगी। कालेज के प्रभारी प्राचार्य डा. बीआर पंत ने खुशी जताई है।

परेड में शामिल होंगे 78 बटालियन के तीन कैडेट

78 बटालियन एनसीसी के तीन कैडेट 26 जनवरी को राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे। हल्द्वानी स्थित एनसीसी कार्यालय के अनुसार, सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के कैडेट राजाबाबू और सुधीर सिंह के साथ ही एमबीपीजी कालेज के कैडेट रमेश नाथ गोस्वामी इसमें शामिल हैं। कमान अधिकारी कर्नल राजेश कौशिक ने इसे कुमाऊं के लिए गर्व का विषय बताया।

chat bot
आपका साथी