देर रात फिर धधकी ट्रंचिंग ग्राउंड की आग, सुबह इंदिरानगर के जनप्रतिनिधि धरने पर बैठे

गौलापार ट्रंचिंग ग्राउंड के कूड़े में बुधवार देर रात फिर आग धधक गई। पूरी रात कूड़ा धधक रहा। इससे गुस्साए इंदिरानगर के जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार सुबह ट्रंचिंग ग्राउंड के सामने धरना शुरू कर दिया है। ट्रंचिंग ग्राउंड में आग लगने की घटनाएं बार-बार सामने आ रही है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 05:26 PM (IST)
देर रात फिर धधकी ट्रंचिंग ग्राउंड की आग, सुबह इंदिरानगर के जनप्रतिनिधि धरने पर बैठे
देर रात फिर धधकी ट्रंचिंग ग्राउंड की आग, सुबह इंदिरानगर के जनप्रतिनिधि धरने पर बैठे

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : गौलापार ट्रंचिंग ग्राउंड के कूड़े में बुधवार देर रात फिर आग धधक गई। पूरी रात कूड़ा धधक रहा। इससे गुस्साए इंदिरानगर के जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार सुबह ट्रंचिंग ग्राउंड के सामने धरना शुरू कर दिया है। नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते लोगों ने कहा कि ट्रंचिंग ग्राउंड में आग लगने की घटनाएं बार-बार सामने आ रही है। नगर निगम आग लगने की घटनाओं को रोकने में कामयाब नहीं हो रहा। बाउंड्री वॉल बनने व लाइट लगाने के बाद भी आग लगने की घटनाएं नहीं रुक रही है। इस दौरान पार्षद रईस वारसी गुड्डू, सपा नेता शोएब सिद्दीकी समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। 

कूड़ा वाहनों को ट्रंचिंग ग्राउंड जाने से रोका

आक्रोशित लोगों ने कूड़ा वाहनों को ट्रंचिंग ग्राउंड जाने से रोक दिया है। गर्मी में वाहन बाहर से खड़े हो रहे हैं। जिससे कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। रात में आग लगने व सुबह लोगों के धरना देने के बाद भी 11 बजे तक निगम के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे। इससे लोगोंं का गुस्सा और भड़क गया। 

चार दिन पहले लगी थी आग 

कूड़े में आग लगने की घटना एक सप्ताह पहले हुई थी। लोगों के विरोध के बाद चार दिन पहले नगर निगम ने आग बुझाने का प्रयास किया। लगातार दो दिन तक पानी का छिड़काव कर आग बुझाई गई। बुधवार रात फिर से आग धधक गई।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी