निकाय चुनाव पर फिर फंस सकता है पेंच, निवर्तमान मेयर ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर फिर पेंच फंस सकता है। रुड़की नगर निगम के निर्वतमान मेयर यशपाल राणा ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया ।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 12:01 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 02:05 PM (IST)
निकाय चुनाव पर फिर फंस सकता है पेंच, निवर्तमान मेयर ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
निकाय चुनाव पर फिर फंस सकता है पेंच, निवर्तमान मेयर ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

नैनीताल (जेएनएन)। उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर फिर पेंच फंस सकता है। रुड़की नगर निगम के निर्वतमान मेयर यशपाल राणा ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया । उन्‍होंने चुनाव अधिसूचना को याचिका दायर कर चुनौती दी है । अवकाश के बाद भी मंगलवार को याचिका की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट खुला । याचिका की सुनवाई जस्टिस मनोज तिवारी की पीठ करेगी। सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता एमसी पांडेय व योगेश पांडेय हाईकोर्ट में पक्ष रखने के लिए पहुंचे। दोपहर बाद तक सुनवाई होगी । याचिकाकर्ता की ओर से पूर्व महाधिवक्ता वीबीएस नेगी व अनिल जोशी बहस करेंगे।

यहां बता दें कि सोमावार देर शाम चुनाव आयुक्‍त ने प्रेस कांफ्रेंस कर निकाय चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी थी । इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू कर दी गई। जिसके बाद से सियासी महकमे में हचल तेज हो गई गई थी। आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही विकास कार्यों को शासन की मंजूरी, टेंडर व वर्क ऑर्डर जारी होने जैसे कार्यों पर ब्रेक लग गया है।

यह भी पढ़ें: सियासी जमीन पर फिर रिकार्ड बनाने की भाजपा के लिए चुनौती

यह भी पढ़ें: सपा ने छोड़ा गठबंधन का शिगूफा, कांग्रेस और बसपा ने किया किनारा

यह भी पढ़ें: दून के महापौर टिकट को कांग्रेस में सात दावेदारों ने ठोकी ताल

chat bot
आपका साथी