कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आपसी संघर्ष में टस्कर हाथी की मौत, गश्‍त करते कर्मियों को मिला शव

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आपसी संघर्ष में एक टस्कर हाथी को अपनी जान गंवानी पड़ी। गश्त के दौरान वन कर्मियों को उसका शव पड़ा मिला।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 07:56 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 07:56 PM (IST)
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आपसी संघर्ष में टस्कर हाथी की मौत, गश्‍त करते कर्मियों को मिला शव
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आपसी संघर्ष में टस्कर हाथी की मौत, गश्‍त करते कर्मियों को मिला शव

रामनगर, जेएनएन : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आपसी संघर्ष में एक टस्कर हाथी को अपनी जान गंवानी पड़ी। गश्त के दौरान वन कर्मियों को उसका शव पड़ा मिला। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद उसका शव दफना दिया गया।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज में वन कर्मी शुक्रवार को गश्त पर थे। उन्होंने धारा स्रोत के समीप एक टस्कर हाथी को मृत अवस्था में देखा। शव का परीक्षण करने के बाद वन कर्मियों ने कॉर्बेट के अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद कॉर्बेट के उपनिदेशक चंद्रशेखर जोशी, कालागढ़ के एसडीओ आरके तिवारी वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। वनाधिकारियों के मुताबिक टस्कर हाथी की मौत आपसी संघर्ष की वजह से हुई है। आपसी संघर्ष में घटना स्थल पर झाडिय़ों के दबने तथा उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान भी मिले है। जख्म से हुए अधिक रक्तस्राव के चलते उसकी मौत हो गई। उसके दांत सुरक्षित है। आपसी संघर्ष में दूसरे हाथी के भी घायल होने का अनुमान है। एसडीओ तिवारी ने बताया कि टस्कर की उम्र 60 साल आंकी जा रही है। पशु चिकित्सक डॉ. विमल राज को बुलाकर हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। उसके आंतरिक अंगों के सेंपल फोरेसिंक जांच के लिए आइवीआरआइ बरेली भेजे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पत्नी देती थी दहेज में फंसाने की धमकी, प्रताडऩा से तंग होकर युवक ने की खुदकुशी की कोशिश

यह भी पढ़ें : अवैध संबंध और शक के कारण बढ़े कत्‍ल के मामले, ये घटनाएं कर रहीं इस बात की तस्‍दीक

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी