हाथी ने मजदूर को कुचल कर मार डाला, भाई समेत तीन घायल

बिंदुखत्ता में हाथियों के झुंड ने बुधवार को आतंक मचाते हुए एक मजदूर को मार डाला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 01:37 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 01:37 PM (IST)
हाथी ने मजदूर को कुचल कर मार डाला, भाई समेत तीन घायल
हाथी ने मजदूर को कुचल कर मार डाला, भाई समेत तीन घायल

संस, लालकुआं : बिंदुखत्ता में हाथियों के झुंड ने बुधवार को आतंक मचाते हुए रावतनगर प्रथम स्थित तीन मंदिर के पास गौला नदी किनारे झोपड़ी में सोने की तैयारी कर रहे मजदूरों पर हमला बोल दिया। जब तक मजदूर कुछ समझ पाते, हाथी ने एक मजदूर के सीने पर पैर रखकर उसे मार डाला, जबकि उसके भाई समेत तीन मजदूरों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

रावतनगर प्रथम स्थित तीन मंदिर के पास बिहार व यूपी के करीब दो दर्जन मजदूर झोपड़ी बनाकर रहते हैं। बुधवार शाम को सभी मजदूर खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी इमलीघाट की तरफ से आए चार हाथियों के झुंड ने उनकी झोपड़ी पर हमला कर दिया, जब तक मजदूर कुछ समझ पाते तब तक हाथी ने भुटेली पुत्र वर्मा खरवार निवासी घगरु चंपारण बिहार के सीने पर पैर रखकर कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरे हाथी ने उसके बड़े भाई अनिरुद्ध और यूपी के कुशीनगर निवासी केदार पुत्र चंद्रिका को उठाकर पटक दिया। कुशीनगर का राघव भी हमले में घायल हुआ है। हाथियों के अचानक हमले के बाद मजदूरों में भगदड़ मच गई। हो हल्ला सुनकर गौला नदी के किनारे के पास रहने वाले ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हाथियों को भगाने का प्रयास किया। लेकिन हाथियों ने उन्हें पीछाकर दौड़ा लिया। इस दौरान कई लोग चोटिल हो गए।

लोगों द्वारा काफी हो-हल्ला करने के बाद हाथियों का झुंड वापस इमलीघाट की तरफ भाग गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। वहीं, स्थानीय निवासी देवेंद्र मेहता व किशन सामंत घायलों को अपनी कार से हल्द्वानी चिकित्सालय ले गए, जहां केदार की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इधर एसडीओ धु्रव सिंह मर्तोलिया के नेतृत्व में वन विभाग के साथ ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। देर रात एसडीओ धु्रव सिंह मर्तोलिया हल्द्वानी एसटीएच में घायलों का उपचार करा रहे थे।

chat bot
आपका साथी