स्वास्थ्य महकमे की सेहत ठीक करने की कोशिश, पहाड़ से जुगाड़ कर फिजीशियनों को लाने की चल रही कवायद

मंडलायुक्त राजीव रौतेला के स्वास्थ्य निदेशक डॉ. आरती ढौंडियाल को अन्य जिलों से फिजीशियनों को बेस अस्पताल में भिजवाने के निर्देश पर विभाग में हलचल बढ़ी है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 09:00 AM (IST)
स्वास्थ्य महकमे की सेहत ठीक करने की कोशिश, पहाड़ से जुगाड़ कर फिजीशियनों को लाने की चल रही कवायद
स्वास्थ्य महकमे की सेहत ठीक करने की कोशिश, पहाड़ से जुगाड़ कर फिजीशियनों को लाने की चल रही कवायद

हल्द्वानी, जेएनएन : बेस अस्पताल में मरीजों के बढ़ते दबाव के बावजूद स्वास्थ्य विभाग फिजीशियनों की संख्या नहीं बढ़ा पा रहा है। लगातार हवाई कोशिश होती है, लेकिन हकीकत जस की तस ही रह जाती है। एक बार फिर मंडलायुक्त राजीव रौतेला के स्वास्थ्य निदेशक डॉ. आरती ढौंडियाल को अन्य जिलों से फिजीशियनों को बेस अस्पताल में भिजवाने के निर्देश पर विभाग में हलचल बढ़ी है।

डेंगू मरीजों के दबाव के बीच फिजीशियनों को लाने की यह व्यवस्था कामयाब हो पाती है या नहीं, यह तो नहीं कहा जा सकता है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग फिलहाल हरकत में आ गया है। इस समय 140 से अधिक भर्ती मरीजों को देखने के लिए बेस अस्पताल में एकमात्र फिजीशियन तैनात हैं। दैनिक जागरण ने मंगलवार के अंक में एक फिजीशियन के द्वारा इतने मरीजों का एक साथ इलाज करने की व्यवस्था पर सवाल उठाया था। इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारती राणा ने फिजीशियन के लिए दो सहायक डॉक्टरों को भेजने के आदेश कर दिए। डॉ. राणा ने बताया कि रामगढ़ व भीमताल से दो सहायक डॉक्टरों को 11 सितंबर से बेस अस्पताल भेजा जाएगा। इससे फिजीशियन को काफी हद तक मदद मिल जाएगी। डीजी हेल्थ डॉ. आरती ढौंडियाल का कहना है कि कुमाऊं के चार जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से बात की जाएगी। इसके बाद ही देखा जाएगा कि रोटेशन के तहत कहां से फिजीशियन आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बच्चों को मिलेगा डेंगू कार्ड, बचाव को लेकर करेंगे जागरूक

chat bot
आपका साथी