लाखों रुपए का गबन करने वाले अर्थलैंड डेवलपर्स का एरिया मैनेजर गिरफ्तार nainital news

बागेश्‍वर में फर्जी सोसायटी खोलकर 20 लाख 51 हजार पांच सौ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अर्थलैंड डेवलपर्स लिमिटेड के वांछित एरिया मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 06:01 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 06:01 PM (IST)
लाखों रुपए का गबन करने वाले अर्थलैंड डेवलपर्स का एरिया मैनेजर गिरफ्तार nainital news
लाखों रुपए का गबन करने वाले अर्थलैंड डेवलपर्स का एरिया मैनेजर गिरफ्तार nainital news

बागेश्वर, जेएनएन : बागेश्‍वर में फर्जी सोसायटी खोलकर 20 लाख 51 हजार पांच सौ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अर्थलैंड डेवलपर्स लिमिटेड (अर्थक्रेडिट सोसायटी) के वांछित एरिया मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश किया जा रहा है। इस प्रकरण में आठ आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज था। सात आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि अभी महिला आरोपित प्रेमिला पांडेंय फरार है।

सात आरोपित हो चुके हैं गिरफ्तार

एसपी रचिता जुयाल के आदेश पर कोतवाली में वांछित अभियुक्तों की तलाश, गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाल डीआर वर्मा ने धारा 420, 406, 409, 120बी आइपीसी में वांछित विजय पांडे पुत्र स्व. आनंद पांडे निवासी कटिया, भेलीपार, बांसगांव, जिला गोरखपुर निवासी की तलाश में टीम गठित की। सर्विलांस टीम द्वारा दी गई लीड के आधार पर अथक प्रयासों से पुलिस ने आरोपित विजय पांडे को नरेमन तिराहे, काठगोदाम, जिला नैनीताल से गत शनिवार को गिरफ्तार किया। रविवार को उसे बागेश्वर लाया गया। कोतवाल ने बताया कि मामले में आठ आरोपित थे। अब तक सात गिरफ्तार हो गए हैं।

क्या था यह मामला

19 फरवरी 2019 को बिलौना निवासी तुलसी पांडे पुत्री स्व. ख्याली दत्त पांडे ने कोतवाली में अर्थलैंड सोसायटी के मालिक व शाखा प्रबंधक पर वादिनी और अन्य खाता धारकों को तरह-तरह की स्कीम बताकर गुमराह कर अपने निजी लाभ के लिए कुल 20,51,500 रुपये की धनराशि हड़प लेने संबंधित तहरीर दी थी।

एक आरोपित अभी भी फरार

तहसील रोड पर अर्थलैंड सोसायटी का कार्यालय था। जहां स्थानीय लोगों ने खाते खोले गए और उनमें पैसा जमा करवाया गया। स्थानीय लोगों को ही एजेंट आदि बनाया गया। सोसायटी बंद होने पर मामला पुलिस तक पहुंचा।

यह भी पढ़ें : लड़की तस्‍करों ने वन अफसरों की टीम पर झोंके फायर, जवाबी फा‍यरिंग में वाहन छोड़कर भागे तस्‍कर 

यह भी पढ़ें : बाल विकास विभाग के वाट्सएप ग्रुप पर शेयर हो गया अश्‍लील वीडियाे, जांच शुरू

chat bot
आपका साथी