जब सड़क पर उपखनिज फेंक भागा डंपर

रामनगर में वन विभाग के छापे के बाद कोसी नदी में एक डपर अवैध खनन सामग्री लेकर निकला मगर पकड़ा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 01:25 AM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:14 AM (IST)
जब सड़क पर उपखनिज फेंक भागा डंपर
जब सड़क पर उपखनिज फेंक भागा डंपर

संस, रामनगर : वन विभाग के छापे के बाद कोसी नदी में एक डपर अवैध खनन करने के दौरान भाग गया। पीछा कर रहे वन कर्मियों को रोकने के लिए डपर चालक ने भागते समय उपखनिज सड़क पर ही फेंक दिया। इस पर भी डपर चालक के मंसूबे कामयाब नहीं हुए। सामने खाई होने पर रुके डपर को वन कर्मियों की टीम ने पकड़ लिया। इस दौरान डंपर चालक भाग निकला।

शुक्रवार को तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत बैलपड़ाव रेज की टीम नाथुपुर छोई में गश्त के लिए पहुची। टीम को नदी के भीतर एक डपर उपखनिज भरते दिखा। वन कर्मियों की टीम को आता देखकर डपर चालक वाहन को नदी से निकालकर दूसरे रास्ते से बाहर ले आया। रेजर संतोष पंत ने डपर चालक को वाहन रोकने के लिए इशारा किया लेकिन उसने रफ्तार बढ़ा दी। इस पर वन कर्मियों ने डपर का पीछा शुरू कर दिया। डंपर चालक ने टीम का रास्ता रोकने के लिए सड़क पर ही उपखनिज गिरा दिया। वन विभाग की टीम अपने वाहन को साइड से निकाल कर ले गई। करीब चार किलोमीटर तक भागने के बाद डपर चालक सामने खोदी गई खाई को देखकर रुक गया। पीछे से वन विभाग की टीम ने उसे घेर लिया। चालक वाहन छोड़कर भाग गया। रेजर पंत ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। वाहन चालक की तलाश जारी है। गौरतलब है कि कोसी नदी से उपखनिज अवैध तरीके से निकालने के लिए माफिया सक्रिय हो उठे हैं। कई बार वन विभाग की टीम ने इस तरह के केस पकड़े हैं। वाहन चालकों ने चोर रास्ते तक बना डाले हैं।

chat bot
आपका साथी