गौलापार के एसटीपी निर्माण में पेयजल निगम लाए तेजी : मंत्री चुफाल

मंगलवार को जल निगम व जल संस्थान के अफसरों के साथ गौला किराने बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरों से काम में तेजी लाने के साथ ही गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 10:10 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 10:10 PM (IST)
गौलापार के एसटीपी निर्माण में पेयजल निगम लाए तेजी : मंत्री चुफाल
प्लांट परिसर की पांच एकड़ भूमि का सौंदयीकरण भी कराया जाएगा।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने मंगलवार को जल निगम व जल संस्थान के अफसरों के साथ गौला किराने बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरों से काम में तेजी लाने के साथ ही गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। पेयजल मंत्री ने कहा कि विकास के कामों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने निर्धारित समय पर एसटीपी का काम पूरा करने के लिए अफसरों से कहा।

एसटीपी के निर्माणाधीन स्थल पर सबसे पहले जल निगम की अमृत योजना के अधिशासी अभियंता एके कटारिया ने मंत्री बिशन सिह चुफाल को ले आउट प्लान व निर्माण कार्यों को दिखाया। निरीक्षण के बाद पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि 35 करोड़ रुपये की लागत से एसटीपी का निर्माण कराया जा रहा है। जल निगम अफसरों ने करीब 40 फीसद काम पूरा होने की जानकारी दी है। मार्च 2022 तक काम पूरा किया जाना है। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी महानगर के वार्ड नंबर एक से 36 तक का सीवर इस प्लांट में आएगा। इसकी क्षमता करीब 28 एमएलडी रहेगी। यहां सीवर के पानी का शोधन भी किया जाएगा। जिसे सिंचाई के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। इसके साथ ही प्लांट परिसर की पांच एकड़ भूमि का सौंदयीकरण भी कराया जाएगा।

वर्तमान में 15 एमएलडी सीवर को डाइवर्ट पर प्लांट में डालने का काम शुरू कर दिया गया है। मेयर डॉ. जाेगेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि वार्ड 37 से वार्ड 60 तक के लिए लामाचौड़ में एसटीपी का निर्माण कराया जाना है। इसमें जल निगम की एडीबी इकाई काम कर रही है। लामाचौड़ में बनने वाले एसटीपी की क्षमता 35 एमएलडी होगी। पेयजल मंत्री ने निर्माण स्थल पर श्रमिक व कारीगरों की संख्या कम देखकर नाराजगी जतायी। इस पर अधिशासी अभियंता एके कटारिया ने कहा कि कोराेना की दूसरी लहर के भय से मजदूर घरों को लौट गए थे। अब उन्हें बुलाया जा रहा है। पूर्व में एसटीपी निर्माण में करीब 70 लोग काम कर रहे थे। करीब 40 लोग वापस लौटकर काम पर जुट गए हैं। शेष श्रमिक व कारीगरों के भी जल्द लौटने से काम में और तेजी आ जाएगी।

इस दौरान जल निगम के मुख्य अभियंता बीके पंत, सहायक अभियंता एके जोशी, जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता विशाल कुमार सक्सेना, अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव, भाजपा नेता सुरेश तिवाड़ी कई लोग मौजूद रहे।

मंत्री के निरीक्षण में कोविड नियमों की धज्जियां

सरकार प्रदेश भर में प्रचार-प्रसार कर कोविड 19 सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की रही है। वहीं नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस व प्रशासन कार्रवाई भी कर रहा है। वहीं दूसरी ओर मंत्री के निरीक्षण के दौरान जुटी भीड़ में कोविड नियमों की धज्जियां उड़ती दिखीं। अफसर से लेकर नेता तक एक दूसरे से सटकर खड़े हुए थे। भीड़ इधर से उधर साथ घूम रही थी। कई भाजपायी मंत्री के साथ अपनी फोटो खिंचवाने की होड़ में भीड़ में घुसते दिखायी दिए।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी