एसटीएच में ओपीडी के लिए बेस से वापस बुलाए जाएंगे डाक्टर

कोरानाकाल में सात महीने से आम मरीजों के लिए बंद डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय की ओपीडी छह नवंबर से शुरू हो जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 02:00 AM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 02:00 AM (IST)
एसटीएच में ओपीडी के लिए बेस से वापस बुलाए जाएंगे डाक्टर
एसटीएच में ओपीडी के लिए बेस से वापस बुलाए जाएंगे डाक्टर

जासं हल्द्वानी : कोरानाकाल में सात महीने से आम मरीजों के लिए बंद डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय की ओपीडी छह नवंबर से शुरू हो जाएगी। बेस अस्पताल में भेजे गए डाक्टरों को वापस बुला लिया जाएगा। पहले चरण में आठ विभागों में ही ओपीडी शुरू होगी। फिलहाल सर्जरी, स्त्री रोग व नेत्र रोग विभाग की ओपीडी नहीं होगी और न ही आपरेशन की सुविधा मिलेगी। इन विभागों में शुरू होगी ओपीडी

मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा ने बताया कि मानसिक रोग, हड्डी रोग, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, फिजियो थेरेपी, डेंटल, मेडिसन, चर्म रोग विभाग की ओपीडी शुरू हो जाएगी। फिलहाल इन विभागों के डाक्टरों को बेस में ओपीडी के लिए भेजा गया है। इन्हें वापस बुलाया जाएगा। सीमित संख्या में ही किए जाएंगे रजिस्ट्रेशन

मेडिकल कालेज के प्राचार्य व एसटीएच के चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण कुमार जोशी ने बैठक कर तय किया कि फिलहाल नौ बजे से 11:30 बजे तक रजिस्ट्रेशन होंगे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा। मास्क पहन कर ही ओपीडी में आने की अनुमति मिलेगी। डा. जोशी का कहना है कि समय के साथ नियमों में परिवर्तन किया जाता रहेगा। गरीब मरीजों को मिलेगी राहत

एसटीएच में ओपीडी शुरू होने से गरीब मरीजों को राहत मिलेगी। अभी तक मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा था। मजबूरी में निजी चिकित्सालय में महंगे इलाज के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। ओटी तैयार करने के दिए निर्देश

चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण जोशी ने बताया कि फिलहाल आपरेशन की सुविधा नहीं रहेगी, लेकिन भविष्य में आपरेशन करने होंगे। इसके लिए विभागाध्यक्षों को ओटी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी