Uttarakhand Lockdown Day 7 : लालकुआं, रामनगर व भीमताल में भी बनेंगे शेल्टर होम

शहर के अलावा रामनगर लालकुआं व भीमताल में भी शेल्टर होम बनाए जाएंगे। इन शेल्टर होम में खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 11:03 AM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 11:03 AM (IST)
Uttarakhand Lockdown Day 7 :  लालकुआं, रामनगर व भीमताल में भी बनेंगे शेल्टर होम
Uttarakhand Lockdown Day 7 : लालकुआं, रामनगर व भीमताल में भी बनेंगे शेल्टर होम

हल्द्वानी, जेएनएन : शहर के अलावा रामनगर, लालकुआं व भीमताल में भी शेल्टर होम बनाए जाएंगे। इन शेल्टर होम में खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।

सोमवार काे सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेते हुए डीएम ने कहा कि शेल्टर होम में फिजिकल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए उन्होंने सीडीओ विनीत कुमार व एसडीएम को सभी व्ययवस्थाएं दुरूस्त किए जाने के निर्देश दिए। शेल्टर होम में जिन कर्मचारियों की डयूटी लगाई जाए, उन्हें पहले प्रषिक्षण भी दिया जाए। सीएमओ को निदेश दिए कि स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही सभी लोगों का पूर्ण विवरण रखें। इसके बाद उन्हें अलग-अलग शेल्टर होम में भेजें। डीएम ने बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वाॅरेंटाइन किए रखने के निर्देश दिए और कहा कि मेडिकल परीक्षण के बाद उनके हाथ में मोहर लगाई जाए।

सीडीओ, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में धर्मशाला, होटल, शैक्षिक संस्थान, मैरिज हाॅल आवश्यकता अनुसार अधिग्रहण करने के साथ ही इनके स्टाफ को प्रशिक्षण भी दें। डीएम ने हल्द्वानी में स्थापित शेल्टर की व्यवस्थायें सिटी म िजस्ट्रेट प्रत्यूष िसंह, लालकुआं मेें एसडीएम विवेक राय, रामनगर में एसडीएम विजय नाथ शुक्ल व भीमताल में जिम्मेदारी एसडीएम नैनीताल को दी है।

यह भी पढें 

= उत्तर प्रदेश से दवाइयों की आपूर्ति पूरी तरह ठप होने से संकट 

लॉकडाउन में कोई मंत्री लगा रहा झाड़ू तो कोई लिख रहा कविताएं 

chat bot
आपका साथी