ऐसी नाव में सवारी नहीं करूंगा, जिसका नाविक बीच में धोखा दे: दिनेश धनै

एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने कांग्रेस उपाध्‍यक्ष का नाम नाम लिए बगैर उन पर हमला किया। कहा वह ऐसे नाव में नहीं बैठेंगे जिसका नाविक धोखा दे।

By gaurav kalaEdited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 01:40 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 01:46 PM (IST)
ऐसी नाव में सवारी नहीं करूंगा, जिसका नाविक बीच में धोखा दे: दिनेश धनै

नैनीताल, [जेएनएन]: उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने पीडीएफ के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वह कांग्रेस से या किसी से विलय कर चुनाव में नहीं जनता के लिए चुनाव में उतरेंगे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का नाम नहीं लेते हुए उन्होंने कहा कि वह ऐसी नाव में सवारी नहीं करेंगे, जिसके नाविक का बीच रास्ते में नाव पलटाने का इरादा हो। कहा कि वह निर्दलीय चुनाव जीते हैं, इसलिए किसी से विनती या आग्रह नहीं करेंगे।

पढ़ें: नैनीताल में गवनर्स सेलिंग प्रतियोगिता शुरू, प्रतियोगियों ने दिखाया दम
दिनेश धनै नैनीताल में गवर्नर्स कप सेलिंग टूर्नामेंट के शुभारम्भ को पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन बढ़ाने को हर मुमकिन प्रयास हो रहे हैं। आगे भी किए जाएंगे।

PICS: नैनीताल में गवनर्स सेलिंग प्रतियोगिता में ऐसा दिखा नजारा

पढ़ें: जो टिहरी से चुनाव लड़ना चाहते हैं मैदान में आएं, बयानवीर न बनें: दिनेश धनै

पढ़ें: कांग्रेस टिकट दे या न दे, टिहरी से ही लडूंगा चुनाव: दिनेश धनै

chat bot
आपका साथी