Dhapa Milam Road : 12 किमी सड़क कटते ही चीन सीमा को जोडऩे वाली तीसरी सड़क हो जाएगी तैयार

Dhapa Milam Road बीआरओ के अधिकारियों ने शनिवार को धापा से मिलम तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण कर रहे अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष गणेश मर्तोलिया को दी । मुनस्यारी भ्रमण पर आए एसटी आयोग के उपाध्यक्ष गणेश मर्तोलिया ने धापा से मिलम तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 04 Jun 2022 07:32 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jun 2022 07:32 PM (IST)
Dhapa Milam Road : 12 किमी सड़क कटते ही चीन सीमा को जोडऩे वाली तीसरी सड़क हो जाएगी तैयार
Dhapa Milam Road : एसटी आयोग के उपाध्यक्ष ने किया निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण

संवाद सूत्र , मुनस्यारी : Dhapa Milam Road : वर्ष 2023 तक विश्व प्रसिद्ध मिलम ग्लेशियर तक वाहन चलने लगेंगे। यह सड़क जिले की चीन सीमा से लगने वाली तीन उच्च हिमालयी घाटियों की तीसरी सड़क होगी। इसी के साथ जिले की चीन से लगी सीमा क्षेत्र तक वाहनों से आवाजाही होने लगेगी।

यह जानकारी बीआरओ के अधिकारियों ने शनिवार को धापा से मिलम तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण कर रहे अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष गणेश मर्तोलिया को दी । मुनस्यारी भ्रमण पर आए एसटी आयोग के उपाध्यक्ष गणेश मर्तोलिया ने धापा से मिलम तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। इस मौके पर बीआरओ के अधिकारियों ने बताया कि जून 2023 तक मिलम सड़क तैयार हो जाएगी। अब मात्र 12 किमी सड़क कटिंग का कार्य शेष रह चुका है। जहां पर कठोर चट्टानों की कटिंग का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।

धापा से आगे निर्माणाधीन मोटर मार्ग का निरीक्षण करने के बाद श्री मर्तोलिया ने बताया कि धापा से ऊपर की तरफ बीआरओ एमबीसी का कार्य कर रही है। यह कार्य सराहनीय है लगभग पांच किमी चट्टान काट कर बीआरओ इस माह के अंत तक रलगाड़ी तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर लेगी। उन्होंने बताया कि दूसरी तरफ भारत माला योजना के तहत ग्वालदम से मुनस्यारी मोटर मार्ग निर्माण का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही क्षेत्र अच्छी सड़कों से जुड़ जाएगा जिससे पर्यटन को बढावा मिलेगा और पलायन थमेगा ।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ बीआरओ के ओसी रमेश गणपति, सड़क का कार्य कर रही कंपनी के मैनेजर केशव जोशी, 31 आरसीसी के ओसी ऋषि त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह बीआरटीसी मिलम मार्ग , मल्ला जोहार विकास समिति के अध्यक्ष श्रीराम धर्मशक्तू, जोहार क्लब अध्यक्ष केदार मर्तोलिया, सुंदर सिंह मर्तोलिया आदि रहे।

chat bot
आपका साथी