तल्लीताल क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग

कोरोना संक्रमण के दौरान कारोबार ठप होने के चलते कारोबारियों के सामने भी आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। तल्लीताल व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने विधायक संजीव आर्या के साथ बैठक की।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 02:27 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 02:27 PM (IST)
तल्लीताल क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग
तल्लीताल क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग

नैनीताल, जेएनएन : कोरोना संक्रमण के दौरान कारोबार ठप होने के चलते कारोबारियों के सामने भी आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। तल्लीताल व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने विधायक संजीव आर्या के साथ बैठक कर समस्याएं गिनाई। तल्लीताल स्थित अम्बेडकर भवन में आयोजित बैठक में व्यापारियों ने कहा कि शहर का अधिकतर व्यापारिक गतिविधियां पर्यटकों के भरोसे है। लेकिन तल्लीताल क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही भी नही रहती।

वही कोरोना संक्रमण के चलते रहा सहा कारोबार भी प्रभावित हो गया है। उन्होंने तल्लीताल क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि तल्लीताल क्षेत्र में मल्टीस्टोरी पार्किंग निर्माण किया जाए। तल्लीताल से जू तक प्रस्तावित रोपवे का निर्माण जल्द किया जाए, बाजार को पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएं। इस दौरान हेमंत रूवाली, ममता जोशी, नीरज जोशी, आनंद बिष्ट, दया किशन, मोहन सिंह नेगी, कान्हा साह, पप्पू कर्नाटक, अरविंद पडियार, सुखदीप आनन्द, भय्यू सती, शमशाद हुसैन, विक्रम राठौर, भुवन लाल साह, कनक साह, युनुश सलमानी, राजेन्द्र मनराल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी