एसटीएच में आक्सीजन स‍िल‍िंडर की मांग दोगुना बढ़ी, रोजाना 250 सिलिंडर की खपत

पिछले 15 दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है। यही कारण है कि डा. सुशीला तिवारी कोविड अस्पताल में आक्सीजन सिलिंडरों की खपत भी बढ़ गई है। दो सप्ताह पहले जहां 150 सिलिंडर इस्तेमाल हो रहे थे वहीं अब यह संख्या 250 से अधिक हो गई है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 07:24 AM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 07:24 AM (IST)
एसटीएच में आक्सीजन स‍िल‍िंडर की मांग दोगुना बढ़ी, रोजाना 250 सिलिंडर की खपत
हल्‍द्वानी के डा सुशीला त‍िवारी अस्‍पताल को कोव‍िड अस्‍पताल में परिवर्तित क‍िया गया है।

हल्द्वानी, जेएनएन: पिछले 15 दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है। यही कारण है कि डा. सुशीला तिवारी कोविड अस्पताल में आक्सीजन सिलिंडरों की खपत भी बढ़ गई है। दो सप्ताह पहले जहां 150 सिलिंडर इस्तेमाल हो रहे थे, वहीं अब यह संख्या 250 से अधिक हो गई है।

एसटीएच के चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण जोशी के अनुसार, 15 दिन पहले तक भर्ती मरीजों की संख्या 40 से कम हो गई थी। गंभीर मरीजों की संख्या भी 15 तक रहती थी। इसके चलते मुश्किल से प्रतिदिन 150 आक्सीजन सिलिंडर की खपत हुआ करती थी, मगर दीपावली के कुछ दिन पहले से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी। इस समय 80 से अधिक मरीज भर्ती होने लगे हैं। गंभीर मरीजों की संख्या भी 40 से ज्यादा है। इसलिए आक्सीजन सिलिंडर की खपत बढ़ गई है। प्रतिदिन 250 से अधिक सिलिंडर इस्तेमाल हो रहे हैं।

नहीं है आक्सीजन सिलिंडर की कमी

अस्पताल में आक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति करने वाले डीलर अतुल अग्रवाल ने बताया कि आक्सीजन की कमी नहीं है। जितनी डिमांड आ रही है, आपूर्ति करा दी जा रही है। एसटीएच में इस समय खपत बढ़ गई है।

आक्सीजन प्लांट अभी तक नहीं बना

कोरोनाकाल में एसटीएच में आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए कवायद शुरू हुई थी, लेकिन अभी तक इंस्टाल नहीं हो सका है। इसके चलते मरीजों को सीधे सिलिंडर से आक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्‍लांट कब शुरू होगा, इसको लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है। 

chat bot
आपका साथी