Delhi Terrorist Arrest: आतंकी जगजीत व नौशाद से आठ घंटे पूछताछ, सामने आया पांच राज्यों के बदमाश 'प्रधान' का नाम

Delhi Terrorist Arrest उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिले के गूलरभोज के कोपा कृपाली गांव निवासी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा खालिस्तानी टाइगर फोर्स से जुड़ा है। दिल्ली एटीएस द्वारा आतंकी गतिविधि में गिरफ्तार आतंकी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा व नौशाद अली की जुगराज से मुलाकात हल्द्वानी जेल में हुई थी।

By Deep belwalEdited By: Publish:Tue, 24 Jan 2023 08:29 AM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2023 08:29 AM (IST)
Delhi Terrorist Arrest: आतंकी जगजीत व नौशाद से आठ घंटे पूछताछ, सामने आया पांच राज्यों के बदमाश 'प्रधान' का नाम
Delhi Terrorist Arrest: खालिस्तानी टाइगर फोर्स से जुड़ा है जगजीत सिंह उर्फ जग्गा

दीप चंद्र बेलवाल, हल्द्वानी: Delhi Terrorist Arrest: पांच राज्यों के बदमाश जुगराज सिंह उर्फ जग्गा उर्फ प्रधान का आतंकी कनेक्शन सामने आ रहा है।

दिल्ली एटीएस द्वारा आतंकी गतिविधि में गिरफ्तार आतंकी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा व नौशाद अली की जुगराज से मुलाकात हल्द्वानी जेल में हुई थी। आतंकी जगजीत सिंह पैरोल पर बाहर आने व नौशाद अली के सजा पूरी कर छूटने के कुछ दिनों बाद जुगराज सिंह हल्द्वानी से सितारंगज सेंट्रल जेल में शिफ्ट हो गया था।

खालिस्तानी टाइगर फोर्स से जुड़ा है जगजीत सिंह उर्फ जग्गा

उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिले के गूलरभोज के कोपा कृपाली गांव निवासी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा खालिस्तानी टाइगर फोर्स से जुड़ा है। वहीं जहांगीरपुरी निवासी नौशाद अली आतंकी संगठन हरकत उल अंसार का सदस्य बन गया था। दोनों के हल्द्वानी जेल में बंद रहने के बाद खुफिया एजेंसियां हर पहलू की जांच कर रही हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हल्द्वानी जेल में बंद रहने के दौरान आतंकियों की मुलाकात राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में अपहरण, लूट समेत कई मामलों में नामजद मोहन नगर दिनेशपुर (ऊधम सिंह नगर) के बदमाश जुगराज सिंह उर्फ जग्गा उर्फ प्रधान से हुई थी। जुगराज गैंगस्टर है इसलिए खुफिया एजेंसियां इस कनेक्शन को गंभीरता से ले रही हैं।

तीनों के जेल में बंद रहने की गतिविधि की जानकारी जुटाई जा रही है। इतना ही नहीं कुछ खुफिया एजेंसियां अपनी रिपोर्ट पूरी कर मुख्यालय व उच्चाधिकारी को सौंप चुकी है। आतंकी नौशाद अंडरवर्ल्ड डान के एक गुर्गे के संपर्क में रह चुका है। गुर्गे ने रामनगर के कारोबारी से रंगदारी भी मांगी थी और वह पैसा नौशाद के बैंक खाते में पहुंचा था।

50 हजार के इनामी प्रधान पर पांच राज्यों में 48 प्राथमिकी

जुगराज सिंह उर्फ जग्गा पर राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में 48 प्राथमिकी दर्ज हैं। वह 50 हजार का इनामी था। ऊधम सिंह नगर पुलिस ने जुगराज के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया था। वह दुबई भागने की फिराक में था। 18 नवंबर 2022 को रुद्रपुर की एसओजी ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था।

खालिस्तानी आतंकी जगजीत और नौशाद से आठ घंटे पूछताछ

हत्या और आतंकी गतिविधि में दिल्ली में गिरफ्तार आतंकी जगजीत उर्फ जग्गा और नौशाद से ऊधम सिंह नगर से गई टीम ने आठ घंटे से अधिक पूछताछ की। टीम ने उनसे उत्तराखंड में उनकी गतिविधियां, लोकल कनेक्शन और फाइनेंशियल सपोर्ट के संबंध पूछताछ की। जिसके बाद टीम को मिले इनपुट के आधार पर पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी