देहरादून के जिला जज आलोक वर्मा बनेंगे हाई कोर्ट के न्यायाधीश, कोलेजियम ने भेजी सिफारिश

उत्तराखंड के पूर्व प्रमुख सचिव व विधि परामर्शी व देहरादून के जिला जज आलोक कुमार वर्मा उत्तराखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश बनेंगे।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 09:47 AM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 09:47 AM (IST)
देहरादून के जिला जज आलोक वर्मा बनेंगे हाई कोर्ट के न्यायाधीश, कोलेजियम ने भेजी सिफारिश
देहरादून के जिला जज आलोक वर्मा बनेंगे हाई कोर्ट के न्यायाधीश, कोलेजियम ने भेजी सिफारिश

नैनीताल, जेएनएन : उत्तराखंड के पूर्व प्रमुख सचिव व विधि परामर्शी व देहरादून के जिला जज आलोक कुमार वर्मा उत्तराखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश बनेंगे। सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम ने उनके हाई कोर्ट के न्यायाधीश बनाने की सिफारिश भेज दी है। अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी की जाएगी। 

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबड़े व जस्टिस एनवी रमन्ना के कोलेजियम ने उच्च न्यायिक सेवा के आलोक वर्मा को हाई कोर्ट का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है। प्रमुख सचिव न्याय आलोक चमोली व ऊधमसिंह नगर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पिथौरागढ़ में सिविल जज, चम्पावत व हरिद्वार में मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट रह चुके हैं। वह मूल रूप से बनारस के निवासी हैं। वर्तमान में हाई कोर्ट के न्यायाधीशों में मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन के अलावा जस्टिस सुधांशु धूलिया, जस्टिस आलोक सिंह, जस्टिस लोकपाल सिंह, जस्टिस मनोज कुमार तिवारी, जस्टिस शरद कुमार शर्मा, जस्टिस एनएस धानिक, जस्टिस रमेश खुल्बे, जस्टिस रवींद्र मैठाणी हैं। हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश समेत न्यायाधीशों के 11 पद हैं। प्रमुख सचिव न्याय के शपथ लेने के बाद अधिवक्ता कोटे का एक पद रिक्त रहेगा। 

यह भी पढ़ें : एक ही बार अलग-अलग व्यवहार को न समझें भूत-प्रेत का साया, मनोरोगियाें को दिखाएं

यह भी पढ़ें : परवरिश का असर शिक्षा में भी आ रहा नजर, बेटियां सरकारी स्कूल में, बेटों के लिए कॉन्वेंट

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी