अस्पताल कर्मचारी का अस्पताल के ही निर्माणाधीन हिस्से में मिला शव nainital news

हल्‍द्वानी के लालडांठ के पास स्थित अस्पताल में कार्यरत युवक का निर्माणाधीन हिस्से में शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक तीन दिन से लापता था।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 11:06 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 11:06 AM (IST)
अस्पताल कर्मचारी का अस्पताल के ही निर्माणाधीन हिस्से में मिला शव nainital news
अस्पताल कर्मचारी का अस्पताल के ही निर्माणाधीन हिस्से में मिला शव nainital news

हल्द्वानी, जेएनएन : हल्‍द्वानी के लालडांठ के पास स्थित अस्पताल में कार्यरत युवक का निर्माणाधीन हिस्से में शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक तीन दिन से लापता था। शुक्रवार को अस्पताल के ही निर्माणाधीन हिस्से में शव मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया पुलिस युवक के खुदकशी करने की आशंका जता रही है। हालांकि मौत के कारणों को संदिग्ध मानकर जांच शुरू कर दी गई है।

मुखानी पुलिस के मुताबिक मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के टोटाम, भतरौजखान निवासी ईश्वर सिंह रावत(32) पुत्र आन सिंह रावत लालडांठ के समीप स्थित निजी अस्पताल में काम करता था। तीन दिन पूर्व वह संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। अस्पताल प्रशासन व परिजन उसे ढूंढ रहे थे। शुक्रवार को अस्पताल के कर्मियों ने पिछले हिस्से में बन रहे भवन में ईश्वर का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना मिलने पर मुखानी थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शव के पास सिङ्क्षरज भी मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर ने बताया कि ईश्वर की मौत के मामले में खुदकशी, हत्या व प्राकृतिक मृत्यु की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : प्रधान व उसके पति को पंचायत के बजट में घपला करने के मामले का हाईकोर्ट ने स्‍वत: संज्ञान लिया

chat bot
आपका साथी