UK Board 12 Result 2020 : प्रदेश में 12वीं में भी संपूर्ण परिणाम में बेटियों का दबदबा

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 11 बजे घोषित कर दिया। इस बार भी परीक्षा परिणाम में बेटियों ने बाजी मारी है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 11:53 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 11:53 AM (IST)
UK Board 12 Result 2020 : प्रदेश में 12वीं में भी संपूर्ण परिणाम में बेटियों का दबदबा
UK Board 12 Result 2020 : प्रदेश में 12वीं में भी संपूर्ण परिणाम में बेटियों का दबदबा

रामनगर, जेएनएन : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 11 बजे घोषित कर दिया। इस बार भी परीक्षा परिणाम में बेटियों ने बाजी मारी है। जहां ब्यूटी वत्सल ने 12वीं में टॉप किया है, वहीं संपूर्ण परिणाम में भी बेटियों का दबदबा रहा है। 83.63 फीसद बेटियों ने सफलता हासिल की है तो 76.68 फीसद बालक उत्तीर्ण हुए हैं। हालांकि बािलकाओं की उत्तीर्ण संख्या में 0.16 फीसद की कमी आई और जबकि बालकों उत्तीर्ण संख्या में 0.39 फीसद की बढोत्तरी हुई है। इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा परीक्षा परिणाम भी बेहतर रहा है। इस वर्ष परीक्षार्थियों की उत्तीर्ण संख्या में 0.13 फीसद की वृद्धि हुई है। अच्छे नंबरों से भी परीक्षा पास करने वालों अभ्यर्थियों की संख्या पिछली बार की अपेक्षा 0.07 फीसद अधिक है। छात्र अपना रिजल्ट uaresults.nic.in पर भी देख सकते हैं। 

उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने रामनगर में विद्यालयी शिक्षा परिषद सभागार में बुधवार को रिजल्ट की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस बार हाईस्कूल में एक लाख 13 हजार 191 और इंटर में 95,645 फीसद परीक्षार्थी पास हुए हैं। दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इसबार बोर्ड परीक्षा का परिणाम करीब दो महीने देरी से घोषित किया गया है। छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर किन्ही कारणों से रिजल्ट नहीं देख पाएंगे। ऐसे में अब रिजल्ट uaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि इस बार हाईस्कूल में 147588 और इंटरमीडिएट में 119216 परीक्षार्थी शामिल हुए। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

chat bot
आपका साथी