सुशीला तिवारी अस्पताल में खुलेगा देश का चौथा जेनेरिक औषधि केंद्र, बीपीपीआई खुद करेगा संचालित

अब सभी प्रकार की जेनरिक दवाएं कम दामों पर उपलब्ध होंगी । नैनीताल जिला प्रशासन के प्रयासों से ब्यूरो ऑफ फार्मा पब्लिक सेक्टर अण्डरटेकिंग ऑफ इण्डिया (बीपीपीआई) ने डाॅ.सुशीला तिवारी चिकित्सालय में स्वयं जन औषधि केन्द्र संचालन की स्वीकृति दे दी है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 05:48 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:48 PM (IST)
सुशीला तिवारी अस्पताल में खुलेगा देश का चौथा जेनेरिक औषधि केंद्र, बीपीपीआई खुद करेगा संचालित
बीपीपीआई ने डाॅ.सुशीला तिवारी चिकित्सालय में स्वयं जन औषधि केन्द्र संचालन की स्वीकृति दे दी है।

हल्द्वानी, जेएनएन : अब सभी प्रकार की जेनरिक दवाएं कम दामों पर उपलब्ध होंगी । नैनीताल जिला प्रशासन के प्रयासों से ब्यूरो ऑफ फार्मा पब्लिक सेक्टर अण्डरटेकिंग ऑफ इण्डिया (बीपीपीआई) ने डाॅ.सुशीला तिवारी चिकित्सालय में स्वयं जन औषधि केन्द्र संचालन की स्वीकृति दे दी है। अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह से जन औषधि केन्द्र संचालित हाेने लगेगा।

डीएम सविन बंसल ने सीईओ बीपीपीआई को चार माह पूर्व सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में स्वंय प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के संचालन के संचालन के लिए पत्र भेजा था। साथ ही लगातार उनसे फोन पर बात भी कर रहे थे। डीएम ने सीइओ को बताया कि हल्द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार है। यहां पहाड़ी जनपदों बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ से भी मरीज उपचार के लकए आते हैं, क्योंकि पर्वतीय जनपदों की अपेक्षा यहां बेहतर चिकित्सा सुविधाएं हैं। इसलिए डाॅ.सुशीला तिवारी चिकित्सालय में बीपीपीआई के माध्यम से जन औषधि केन्द्र संचालित करने का अनुरोध किया। प्रस्ताव को बीपीपीआई से स्वीकृति मिल चुकी है। अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से इसका संचालन शुरू हो जाएगा।

बंसल ने कहा कि जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीपीपीआई द्वारा संचालित यह प्रदेश का प्रथम व देश का चौथा जन औषधि केन्द्र होगा। जिसे एक आदर्श जन औषधि केन्द्र के रूप में संचालित किया जाएगा। डीएम ने बीपीपीआई व चिकित्सालय के बीच एमओयू करा दिया गया है, इसके साथ ही ड्रग लाईसेंस व कक्ष आवंटन भी करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीपीपीआई द्वारा संचालित जन औषधि केन्द्र में सभी दवाइयां काफी कम दाम पर उपलब्ध होंगी क्योंकि इसमें बीपीपीआई स्वयं नियंत्रक संस्था व औषधि केन्द्र की संचालक होने के कारण इसमें बिचोलियों (अन्य एजेन्सियों) की भूमिका नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि बीपीपीआई की गाइडलाइन व निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जनपद के बेस चिकित्सालय हल्द्वानी, महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, बीडी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल व रामनगर चिकित्सालय में भी शीघ्र जन औषधि केन्द्र संचालित किये जायेंगे, जिसकी कवायद जारी है। ‌डीएम ने भारतीय जन औषधि परियोजना के अन्तर्गत 13 लाख की धनराशि जन औषधि केन्द्र खोलने हेतु उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया।

chat bot
आपका साथी