Corbatt National park : सर्पदुली रेंज में हमलावर हुए बाघ ट्रेंकुलाइज कर दूसरी रेंज में शिफ्ट किया जाएगा

Corbatt National park कार्बेट टाइगर रिजर्व के सर्पदुली रेंज में ठेकेदार को निवाला बनाने वाले और वनकर्मी को गंभीर रूप से घायल करने वाले बाघ को दूसरे रेंज में शिफ्ट किया जाएगा। विभाग ने बाघ को ट्रैंकुलाइज करने से पहले उसे चिन्हित करने की कवायद शुरू कर दी है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 19 Jun 2022 08:45 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jun 2022 08:45 AM (IST)
Corbatt National park : सर्पदुली रेंज में हमलावर हुए बाघ ट्रेंकुलाइज कर दूसरी रेंज में शिफ्ट किया जाएगा
Corbatt National park : टै्रंकुलाइज करने से पहले पहचान करने को लगाए गए कैमरे, हाथियों से हो रही गश्त

रामनगर, जागरण संवाददताा : कार्बेट टाइगर रिजर्व के सर्पदुली रेंज में ठेकेदार को निवाला बनाने वाले और वनकर्मी को गंभीर रूप से घायल करने वाले बाघ को दूसरे रेंज में शिफ्ट किया जाएगा। विभाग ने बाघ को ट्रैंकुलाइज करने से पहले उसे चिन्हित करने की कवायद शुरू कर दी है।

सीटीआर के सर्पदुली रेंज मेें बाघ ने बुधवार को ठेकेदार के श्रमिक ठाकुरद्वारा मुरादाबाद निवासी खलील को मार डाला था। शुक्रवार को बाघ ने फिर बाइक से बाहर आ रहे दैनिक वाचर बाबी चंद्र पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए काशीपुर से दिल्ली रेफर कर दिया गया है।

लगातार हमलावर हो रहे बाघ से वन कर्मियों की सुरक्षा पर खतरा पैदा हो गया है। बाघ को टै्रंकुलाइज करने के लिए पहले उसकी पहचान की जा रही है। कार्बेट की टीम हाथियों से बाघ को खोज रही है। वहीं बाघ की पहचान करने को आठ कैमरे भी लगाए गए हैं।

रेंजर जयपाल रावत ने बताया कि बाघ को टैंकुलाइज किया जाएगा। वनकर्मी या ठेकेदार के श्रमिकों को बाइक व पैदल उस सड़क पर जाने के लिए सख्ती से मना कर दिया गया है। काशीपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती घायल बाबी चंद्र को अपोलो दिल्ली रेफर किया गया है। हालांकि उसकी हालत ठीक है।

वाइल्ड लाइफ वार्डन ने की बात

कार्बैट टाइगर रिजर्व के वाइल्ड लाइफ वार्डन दिनेश सिंह मंगला ने भी निदेशक नरेश कुमार से वनकर्मी पर हमले को लेकर बात की। वार्डन मंगला ने बताया कि बाघ को चिन्हित करने व सर्पदुली में बाइक से किसी को भी नहीं जाने देने व सुरक्षा के उपाय किए जाने को लेकर कहा गया है। लगातार उस क्षेत्र में निगरानी की जा रही है। घायल वनकर्मी के उपचार का खर्चा अपोलो हॉस्पिटल में डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू संस्था द्वारा वहन किया जाएगा। इस संबंध में संस्था के लोगों से बात हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी