120 करोड़ रुपये से बनने वाले स्‍टेट कैंसर इंस्टीट्यूट से हटा वन विभाग का अड़ंगा NAINITAL NEWS

स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट बनाने के लिए अब वन विभाग का अड़ंगा भी हट गया है। इसके लिए वन विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग के बीच सहमति बन गई है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 26 Aug 2019 10:02 AM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 10:02 AM (IST)
120 करोड़ रुपये से बनने वाले स्‍टेट कैंसर इंस्टीट्यूट से हटा वन विभाग का अड़ंगा NAINITAL NEWS
120 करोड़ रुपये से बनने वाले स्‍टेट कैंसर इंस्टीट्यूट से हटा वन विभाग का अड़ंगा NAINITAL NEWS

हल्द्वानी, जेएनएन : स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट बनाने के लिए अब वन विभाग का अड़ंगा भी हट गया है। इसके लिए वन विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग के बीच सहमति बन गई है। वन भूमि के मामले के निस्तारण के लिए बीती 21 अगस्त को देहरादून में बैठक हुई। इसमें स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. केसी पांडे, प्रबंधक पारितोष पंत की एडिशनल पीसीसीएफ पंकज अग्रवाल, वन संरक्षक पराग मधुकर धकाते आदि अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। सहमति बनी है कि मेडिकल कॉलेज के अधीन स्वामी राम कैंसर के कब्जे की 10 हेक्टेयर जमीन को पहले वन विभाग अपने नाम दर्ज कराएगा। इसके बाद निर्धारित प्रोजेक्ट के आधार पर कॉलेज व अस्पताल को हस्तांतरित कर देगा। इसके बाद वन विभाग का अड़ंगा हट जाएगा। 

150 बेड के अस्पताल का हो सकता है निर्माण 

राजकीय मेडिकल कॉलेज में 60 करोड़ रुपये से प्रस्तावित 150 बेड के अस्पताल के निर्माण को लेकर भी संशय बना हुआ था। वन भूमि का विवाद निपटने से 0.7 हेक्टेयर की भूमि में अब 150 बेड का अस्पताल बन सकेगा। इस अस्पताल के बनने के बाद मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 50 सीटें बढ़ाई जा सकेंगी। इसके अलावा कई अन्य प्रोजेक्ट हैं, जिन्हें शुरू किया जा सकता है।

ये प्रोजेक्ट के अहम बिंदु

2015 से चल रही है परियोजना  120 करोड़ रुपये की है परियोजना 152 स्थायी पद हो चुके हैं स्वीकृत

स्टेट कैंसर इंस्टीटूयूट परियोजना अब शुरू हो सकेगा काम 

डॉ. केसी पांडे, निदेशक, स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट ने बताया कि वन भूमि के चलते निर्माण कार्य में परेशानी आ रही थी, लेकिन अब यह मामला निपट गया है। वन विभाग से सहमति के बाद प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर ली जाएगी। 120 करोड़ रुपये की स्टेट कैंसर इंस्टीटूयूट परियोजना अब आसानी से शुरू हो सकेगी।

यह भी पढ़ें : स्मृति शेष : जेटली की ही बदौलत नैनीताल को मिली थी हाई कोर्ट की सौगात

यह भी पढ़ें : हो जाएं सावधान : जिले में डेंगू ने बढ़ाई टेंशन, अब तक 48 मरीज भर्ती

chat bot
आपका साथी