370 हटाने के समर्थन में कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व दर्जा मंत्री प्रेमलता सिंह भी आईं uttarakhand news

कश्मीर से धारा 370 हटाने के समर्थन में कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व दर्जा मंत्री प्रेमलता सिंह भी आ गई हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 06:47 PM (IST)
370 हटाने के समर्थन में कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व दर्जा मंत्री प्रेमलता सिंह भी आईं uttarakhand news
370 हटाने के समर्थन में कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व दर्जा मंत्री प्रेमलता सिंह भी आईं uttarakhand news

रुद्रपुर, जेएनएन : कश्मीर से धारा 370 हटाने के समर्थन में कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व दर्जा मंत्री प्रेमलता ङ्क्षसह भी आ गई हैं। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। कहा कि केंद्र सरकार को ऐसा व्यवहार करना होगा कि कश्मीरवासियों को भी यह एहसास हो सके कि देश उनके साथ है। उन्होंने कश्मीरी लोगों के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही अश्लील फब्तियों को गलत बताते हुए पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की भी मांग की। 

कुर्मी महासभा ने भी कश्मीर से धारा 370 हटाने की सराहना की है। महानगर अध्यक्ष महेश गंगवार के आवास पर संगठन के लोगों ने मिष्ठान वितरण कर मोदी सरकार को बधाई दी। इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार,  प्रदेश संयोजक रामाधारी गंगवार,जिला अध्यक्ष मनोहर लाल गंगवार, जिला महामंत्री प्रेमपाल गंगवार, महानगर अध्यक्ष महेश गंगवार आदि मौजूद थे। धारा 370 हटाए जाने पर पंजाबी महासभा नगर इकाई ने भी मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर महासभा अध्यक्ष हरीश जलहोत्रा, महामंत्री सुधांशु गावा, प्रदेश सांस्कृतिक मंत्री केवल कृष्ण बत्रा, कोषाध्यक्ष पंकज कालड़ा व उपाध्यक्ष रमेश ढींगरा आदि मौजूद थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी