वार्षिकोत्सव में जमकर थिरके बच्चों के कदम

हल्द्वानी में बिजी बीस स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया जिसमें बच्चों ने खूब सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 01:50 AM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 06:16 AM (IST)
वार्षिकोत्सव में जमकर थिरके बच्चों के कदम
वार्षिकोत्सव में जमकर थिरके बच्चों के कदम

जासं, हल्द्वानी : बिजी बीस स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बच्चों ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

जज फार्म स्थित विद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ सिंथिया सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवींद्र रौतेला, ओसियन पब्लिक स्कूल के निदेशक मनोज पाल सिंह, बिजी बीज के प्रबंधक अश्वनी सारस्वत, कोआर्डिनेटर अनिका वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। प्रबंधक अश्रि्वनी सारस्वत ने उपलब्धिया गिनाईं। इस दौरान बच्चों ने रंग-बिरंगी ड्रेस में सजकर मनमोहक प्रस्तुति दी। साथ ही कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता भी फैलाई। प्रवींद्र रौतेला ने बदलती शिक्षा पद्धति पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका आशा पाडे व गरिमा सेठी ने किया। यहां महेश जोशी, आइडी जोशी, जया कोरंगा, अनिका वर्मा, करुणा, अंजलि शाही आदि मौजूद रहे।

उधर लामचौड़ स्थित निमोनिक कान्वेट स्कूल का वार्षिकोत्सव 'एक्सप्रेशन' रविवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और प्रबंधक कैलाश भगत संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भगवान गणेश की आराधना के बाद बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर मोबाइल मैनिया, असम का 'बीहू' नृत्य, राइड टू राजस्थानी आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके अलावा नेत्रदान-महादान, शिक्षा की महत्ता, महिला सशक्तिकरण व प्लास्टिक उन्मूलन जैसे विषयों पर जागरूकता आधारित कार्यक्रम भी किए। प्रधानाचार्या कविता बिष्ट ने विद्यालय की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की। कार्यक्त्रम का संचालन ग्यारहवीं के छात्र हरित भगत, किरन, च्योति व शिक्षिका नीतू व अपेक्षा ने किया। यहां मणिपुष्पक जोशी, पीएसए जनरल सेकेंट्री गोपाल बिष्ट , प्रवींद्र रौतेला, सुनील कुमार जोशी, एलडी पाठक, वीबी नैनवाल, अरविंद नेगी, विजय जोशी, साकेत अग्रवाल, मनोज बुढ़लाकोटी, हरीश जोशी, अनील जोशी, कौशलेंद्र भटट, करन गंगोला, दिनेश नैनवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी