टीडीसी घोटाले के पूर्व एमडी समेत तीन आरोपित अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट

टीडीसी गेहूं बीज घोटाले के पूर्व एमडी समेत तीन आरोपित अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट प्रेक्षित कर दी गई है। वहीं नामजद तीन अन्य आरोपित अधिकारियों की जांच पंतनगर थाना पुलिस करेगी।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 09:27 AM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:23 PM (IST)
टीडीसी घोटाले के पूर्व एमडी समेत तीन आरोपित अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट
टीडीसी घोटाले के पूर्व एमडी समेत तीन आरोपित अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट

रुद्रपुर, जेएनएन : टीडीसी गेहूं बीज घोटाले के पूर्व एमडी समेत तीन आरोपित अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट प्रेक्षित कर दी गई है। वहीं नामजद तीन अन्य आरोपित अधिकारियों की जांच पंतनगर थाना पुलिस करेगी।

हल्दी-पंतनगर स्थित टीडीसी में 16 करोड़ का घोटाला सामने आने के बाद पंतनगर थाने में जुलाई 2017 को दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें से एक आरोपी की मौत हो चुकी थी। इसके बाद जांच एसआइटी को सौंप दी गई थी। जांच के दौरान नौ नामजद आरोपितों ने उच्च न्यायालय से स्टे ले लिया था। साथ ही एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर एसआइटी ने प्रकाश में आए तीन आरोपित छदन्नी लाल, हरिकेश बहादुर और ललित मोहन ङ्क्षसह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद नामजद मुख्य अभियंता, समन्वयक मार्केटिंग पीके चौहान, उप मुख्य विपणन अधिकारी अजीत ङ्क्षसह व लेखाकार जीसी तिवारी को न्यायालय से मिला स्टे खारिज कर उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि तीन नामजद आरोपित आरके निगम, एके लोहनी और टीडीसी के तत्कालीन एमडी पीएस बिष्ट के खिलाफ बीते दिनों अभियोजन अनुमति मिली थी। इधर, अभियोजन अनुमति मिलने के बाद मंगलवार को पुलिस ने तीनों के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में प्रेक्षित कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नामजद तीन आरोपित सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी शिव मंगल त्रिपाठी, उप मुख्य वित्तीय अधिकारी बीडी तिवारी और मुख्य बीज उत्पादन अधिकारी दीपक पांडेय के घोटाले में संलिप्तता की जांच जारी है।

जांच में संलिप्‍तता मिलने पर होगी कार्रवाई

एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि तीन नामजद आरोपित अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। तीन अन्य नामजद अधिकारियों की जांच जारी है। जांच में संलिप्तता मिलने पर उनके खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

यह भी पढ़ें : पोते ने बुजुर्ग दादा-दादी काे पीट-पीट कर मार डाला, जानिए कारण

chat bot
आपका साथी