बोर्ड परीक्षा में 40 फीसद से कम रिजल्‍ट देने वाले स्‍कूलों को सीबीएसई ने थमाया नोटिस

बोर्ड परीक्षा में खराब रिजल्ट देने वाले स्कूलों को सीबीएसई को जवाब देना होगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) चार श्रेणियों के आधार पर स्कूलों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करे

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 11:35 AM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 11:35 AM (IST)
बोर्ड परीक्षा में 40 फीसद से कम रिजल्‍ट देने वाले स्‍कूलों को सीबीएसई ने थमाया नोटिस
बोर्ड परीक्षा में 40 फीसद से कम रिजल्‍ट देने वाले स्‍कूलों को सीबीएसई ने थमाया नोटिस

हल्द्वानी, जेएनएन : बोर्ड परीक्षा में खराब रिजल्ट देने वाले स्कूलों को सीबीएसई को जवाब देना होगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) चार श्रेणियों के आधार पर स्कूलों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करेगा। 40 फीसद से कम रिजल्ट देने वाले स्कूलों को बोर्ड नोटिस जारी करेगा।

सीबीएसई ने कम रिजल्ट देने वालों स्कूलों के प्रदर्शन पर नाराजगी जताई है। बोर्ड ने अच्छा रिजल्ट देने वाले स्कूलों की जहां सराहना की है, वहीं 40 फीसद से कम रिजल्ट देने वाले स्कूलों के प्रदर्शन पर नाराजगी जताई है। सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय ने 40 से 60 फीसद रिजल्ट देने वाले स्कूलों से अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए कहा है। 61 से 80 प्रतिशत रिजल्ट वाले स्कूलों से अपग्रेड बेहतर करने को कहा है। 100 फीसद रिजल्ट देने वाले स्कूलों को सराहा गया है। इस तरह स्कूलों के प्रदर्शन को ए से लेकर डी तक चार श्रेणी में बांटा गया है। सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा कि छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए बोर्ड लगातार प्रयासरत है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी