बीच रस्ते में वॉल्वो खराब, यात्री परेशान

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी काठगोदाम डिपो की बसें आए दिन बीच रास्ते में खराब हो जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Sep 2017 09:19 PM (IST) Updated:Wed, 13 Sep 2017 09:19 PM (IST)
बीच रस्ते में वॉल्वो खराब, यात्री परेशान
बीच रस्ते में वॉल्वो खराब, यात्री परेशान

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी

काठगोदाम डिपो की बसें आए दिन बीच रास्ते में खराब हो जा रही हैं। बुधवार को दिल्ली से हल्द्वानी आ रही डिपो की वाल्वो बस दलपतपुर (मुरादाबाद) के नजदीक अचानक बंद हो गई। काफी देर इंतजार के बाद भी जब चालक-परिचालक बस में आई खराबी दूर नहीं कर सके तो यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। भीषण गर्मी के कारण उनका पारा और चढ़ गया। चालक-परिचालक से बहस शुरू हो गई। यात्रियों का कहना था कि उन्होंने ऑनलाइन टिकट बुक कराए थे। सड़क पर तकरीबन दो घंटे के इंतजार के बाद दिल्ली से हल्द्वानी आ रही दूसरी वाल्वो बस में चौदह यात्रियों को शिफ्ट किया गया। हाईटेक वाल्वो बसों में ऑन रूट तकनीकी खराबी से आए दिन यात्रियों की फजीहत हो रही है। इसके बावजूद परिवहन निगम के आला अधिकारी मौन साधे बैठ हैं। ज्यादातर बसें अपनी आयु सीमा और सड़क पर अधिकतम किलोमीटर के सीमा पार कर चुकी हैं, लेकिन फिर भी इन बूढ़ी बसों को सड़क पर दौड़ाया जा रहा है।

18 सिंतबर को बसों का संचालन ठप करेंगे

उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की क्षेत्रीय प्रबंध समिति की 18 सिंतबर को रोडवेज बसों का संचालन ठप करेगी। बुधवार को समिति के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में निगम प्रबंधन को आंदोलन का नोटिस भेजा गया। जिसमें कहा गया कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया था तो 17 सितंबर की मध्यरात्रि से रोडवेज कर्मचारी कार्यबहिष्कार करेंगे। बैठक में रामनगर, रुद्रपुर, काशीपुर, अल्मोड़ा, रानीखेत शाखा के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अरूण कुमार सिंह, राम अवध यादव, ईश्वर सिंह, आरएस नेगी सहित यूनियन से जुड़े कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी