कोसी हाईवे पर कार 100 मीटर खाई में गिरी, बाल-बाल बची चार जिंदगियां, घायल खुद चलकर पहुंचे अस्‍पताल

कोसी हाईवे पर चार जिंदगियां बस बच ही गईं। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से तकरीबन सौ मीटर गहरे में जा गिरी। जिस पहाड़ी से वाहन उतरा वहां पेड़ होने के कारण पगडंडी पर रुक गया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 07:41 PM (IST)
कोसी हाईवे पर कार 100 मीटर खाई में गिरी, बाल-बाल बची चार जिंदगियां, घायल खुद चलकर पहुंचे अस्‍पताल
कोसी हाईवे पर कार 100 मीटर खाई में गिरी, बाल-बाल बची चार जिंदगियां, घायल खुद चलकर पहुंचे अस्‍पताल

अल्मोड़ा, जेएनएन : कोसी हाईवे पर चार जिंदगियां बस बच ही गईं। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से तकरीबन सौ मीटर गहरे में जा गिरी। जिस पहाड़ी से वाहन उतरा वहां पेड़ होने के कारण पगडंडी पर रुक गया। अलबत्ता, हादसे में चालक समेत चार लोग घायल हो गए। मामला शुक्रवार की मध्यरात्रि बाद का है। अल्मोड़ा कोसी रोड पर पांडेखोला के पास बेकाबू कार यूके 01 टीए 3631 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अंदेशा है कि वाहन चालक स्यालीधार से अल्मोड़ा महोत्सव में गए लोगों को घर पहुंचाने जा रहा था।

दोबारा महोत्सव स्थल की ओर जाने की जल्दबाजी में तेज रफ्तार होने के कारण वह नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से उतर कर तकरीबन सौ मीटर गहरे में जा गिरी। हादसे में कार सवार इंदर, चंदन लाल, जितेंद्र कुमार व हिमांशु कुमार (सभी निवासी स्यालीधार गांव) घायल हो गए। चूंकि हादसा मध्यरात्रि बाद हुआ लिहाजा लोगों को अगले दिन पता लगा। क्षतिग्रस्त वाहन में फंसे सभी लोग सड़क तक पहुंच खुद जिला चिकित्सालय तक गए। वहां तैनात पीएमएस डॉ. प्रकाश वर्मा के अनुसार घायलों की हालत खतरे से बाहर है। एक युवक की कमर व हाथ में अधिक चोट पहुंची थी।

यह भी पढ़ें : सड़क पार कर रही मादा गुलदार को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, मौत

chat bot
आपका साथी