बाजपुर नगरपालिका चुनाव : अध्यक्ष पद पर भाजपा-कांग्रेस समेत 14 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

नगरपालिका चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों समेत कुल 14 लोगों ने पर्चे दाखिल किए गए।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 09:03 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 09:03 AM (IST)
बाजपुर नगरपालिका चुनाव : अध्यक्ष पद पर भाजपा-कांग्रेस समेत 14 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे
बाजपुर नगरपालिका चुनाव : अध्यक्ष पद पर भाजपा-कांग्रेस समेत 14 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

बाजपुर (ऊधमसिंह नगर) जेएनएन : नगरपालिका चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों समेत कुल 14 लोगों ने पर्चे दाखिल किए गए। प्रत्याशियों ने नगर में जुलूस निकाल कर अपनी ताकत का एहसास कराया।

 एसडीएम कोर्ट में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन पालिका अध्यक्ष पद पर गुरजीत ङ्क्षसह गित्ते ने कांग्रेस प्रत्याशी तथा राजकुमार ने भाजपा प्रत्याशी के बतौर नामांकन पत्र दाखिल किए।  मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष अरङ्क्षवद यादव की पत्नी मोहिनी, भाजपा नेता महिपाल यादव, प्रभा यादव, विमल कुमार शर्मा, अजीम अहमद, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता की पत्नी नेहा गुप्ता, कांग्रेसी निसार अहमद, मनप्रीत कौर, गुलशन द्वारा आजाद उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया गया। इसी प्रकार बसपा नेता अशोक गौतम ने बसपा की ओर से नामांकन पत्र भरा। विहिप जिला मंत्री यशपाल राजहंस ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया। 13 वार्डों में सभासद के लिए 97 ने नामांकन किया है। एसडीएम एपी बाजपेयी ने बताया कि गुरुवार 20 जून को नामांकन पत्रों की जांच की होगी। 21 जून को नाम वापसी होगी। 22 को चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी