प्रत्याशी प्रलोभन दे तो आयकर से करें शिकायत, वाट्सएप, टोल फ्री नंबर के बाद मोबाइल एप जारी

अगर आपको लोकसभा चुनाव में किसी प्रत्याशी की ओर से कालाधन खपाने का अंदेशा होता है तो इसकी जानकारी तत्काल आयकर विभाग को दें।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 11:31 AM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 11:31 AM (IST)
प्रत्याशी प्रलोभन दे तो आयकर से करें शिकायत, वाट्सएप, टोल फ्री नंबर के बाद मोबाइल एप जारी
प्रत्याशी प्रलोभन दे तो आयकर से करें शिकायत, वाट्सएप, टोल फ्री नंबर के बाद मोबाइल एप जारी
हल्द्वानी, जेएनएन : अगर आपको लोकसभा चुनाव में किसी प्रत्याशी की ओर से कालाधन खपाने का अंदेशा होता है तो इसकी जानकारी तत्काल आयकर विभाग को दें। वोट के बदले बेशकीमती सामान देने की पेशकश की सूचना भी इनकम टैक्स विभाग तक पहुंचाएं।

संयुक्त आयकर निदेशक (जांच) लियाकत अली आफाकी ने जानकारी देते हुए कहा कि शेयर विद इनकम टैक्स उत्तराखंड मोबाइल एप के जरिये शिकायत की जा सकती है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयकर विभाग ने एंड्रायड फोन के लिए मोबाइल एप तैयार किया है। विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-4154 व 1800-180-4227 पर भी संपर्क किया जा सकता है। वाट्सएप नंबर 9368141302 पर जानकारी दी जा सकती है। आफाकी ने बताया कि लोगों की जागरुकता की वजह से उत्तराखंड में अब तक 1.5 करोड़ कालाधन जब्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी