कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा, कालाढूंगी से ही चुनाव लडूंगा, अन्य जगह से नहीं

आगमी चुनाव को लेकर कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी करने के बाद रविवार को कैबिनेट मंत्री व विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि मैं कालाढूंगी से ही विधानसभा चुनाव लड़ूंगा।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 08:16 AM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 08:16 AM (IST)
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा, कालाढूंगी से ही चुनाव लडूंगा, अन्य जगह से नहीं
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा, कालाढूंगी से ही चुनाव लडूंगा, अन्य जगह से नहीं

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : आगमी चुनाव को लेकर कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी करने के बाद रविवार को कैबिनेट मंत्री व विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि मैं कालाढूंगी से ही विधानसभा चुनाव लड़ूंगा। मेरी अन्य जगह से चुनाव लडऩे की कोई इच्छा नहीं है। वैसे भी मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं। पार्टी की रीति-नीति के अनुसार ही चलूंगा।

रामपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता के दौरान भगत ने कालाढूंगी में कई दावेदारों की दावेदारी के सवाल पर कहा कि पार्टी में लोकतंत्र है। कोई भी दावेदारी कर सकता है। उन्होंने एक शेर 'मैं तो एक दीया हूं, मेरा काम है अंधेरे में प्रकाश फैलाना, ये हवाएं हैं, जो बेवजह ही मेरा विरोध करती हैं, कोई इन हवाओं को समझा दे, कभी ये खुद को आजमा के देख ले, बहुत दीये बुझाने की कोशिश की है, कभी एक दीया जला के तो देखेंÓ के जरिये भी अपने प्रतिद्वंद्वियों को संदेश देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि एसटीएच के उपनल कर्मचारियों के मामले में सरकार विचार कर रही है।

राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

प्रेस कांफ्रेंस में शहरी विकास व खाद्य आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि सरकार जीरो पेंडेंसी के आधार पर कार्य कर रही है। सभी तहसीलों, विभागीय कार्यालयों के मुखिया प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनसमस्याओं के समाधान के लिए कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को तहसील दिवस का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डीडीए को अधिक उपयोगी बनाने के लिए मंत्रिमंडल की उपसमिति गठित है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की तमाम उपलब्धियों का जिक्र किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री तरुण बंसल, संजय दुम्का व रवि कुरिया शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी