कल शपथ लेंगे ब्लॉक प्रमुख, एक को जिला पंचायत अध्यक्ष

जिले में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख शुक्रवार को शपथ लेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 06:16 AM (IST)
कल शपथ लेंगे ब्लॉक प्रमुख, एक को जिला पंचायत अध्यक्ष
कल शपथ लेंगे ब्लॉक प्रमुख, एक को जिला पंचायत अध्यक्ष

जागरण संवाददाता, नैनीताल : जिले में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख, कनिष्ठ व ज्येष्ठ उप प्रमुख को 29 नवंबर को ब्लॉक सभागार में शपथ दिलाई जाएगी, जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, उपाध्यक्ष व सदस्य पहली दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं क्षेत्र पंचायत समिति की पहली बैठक 30 नवंबर और जिला पंचायत की पहली बैठक नैनीताल क्लब में दो दिसंबर को होगी।

डीएम सविन बंसल ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह पूर्वाह्न 11 बजे होगा। इस संबंध में ब्लॉकवार अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। एसडीएम गौरव चटवाल को बेतालघाट, एसडीएम नैनीताल विनोद कुमार को भीमताल, एसडीएम हरिगिरी को रामनगर, डीडीओ रमा गोस्वामी को रामगढ़, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह को हल्द्वानी, एसडीएम विजयनाथ शुक्ल को धारी, डीआरडीए परियोजना निदेशक बालकृष्ण को ओखलकांडा व एसडीएम हल्द्वानी विवेक राय को कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख को शपथ दिलाने की जिम्मेदारी दी गई है। खंड विकास अधिकारियों से कहा गया है कि वह व्यक्तिगत तौर पर शपथ ग्रहण की सूचना ब्लॉक प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधियों को देंगे। सीएम की मौजूदगी में शपथ लेंगी बेला तोलिया

नैनीताल : जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह मल्लीताल फ्लैट्स मैदान में आयोजित किया जाएगा। इसमें सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे। इसे देखते हुए बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, उपाध्यक्ष आनंद दर्मवाल, गोपाल रावत, कुंदन बिष्ट, भानु पंत, आनंद बिष्ट, रोहित भाटिया, मदन मोहन जोशी, विवेक साह संगीता पंत, भूपेंद्र बिष्ट, नीरज जोशी, जीवंती भट्ट आदि लोगों ने मल्लीताल फ्लैट्स में तैयारियों को जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी