मायके से पैसे नहीं लाने पर दिव्‍यांग बहू और भाई को बेरहमी से पीटा, रेलवे स्टेशन में छिपकर बचाई जान

मायके से पैसे नहीं लाने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने दिव्यांग बहू और उसके भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 08:02 PM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 08:02 PM (IST)
मायके से पैसे नहीं लाने पर दिव्‍यांग बहू और भाई को बेरहमी से पीटा, रेलवे स्टेशन में छिपकर बचाई जान
मायके से पैसे नहीं लाने पर दिव्‍यांग बहू और भाई को बेरहमी से पीटा, रेलवे स्टेशन में छिपकर बचाई जान

रामनगर, जेएनएन : मायके से पैसे नहीं लाने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने दिव्यांग बहू और उसके भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे। ससुराल के लोगों ने रेलवे स्टेशन तक उनका पीछा किया। दोनों रात भर स्टेशन में ही छिपे रहे। सुबह भाई अपनी बहन को छिपते-छिपाते रामनगर ले आया।

छप्परवाली मस्जिद निवासी युवती की शादी दस साल पहले थाना डोलपुरी भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी युवक से हुई थी। गुरुवार को पीडि़ता ने महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के पास पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। पीडि़ता ने बताया कि वह और उसका भाई 50 प्रतिशत तक विकलांग हैं। निकाह के बाद उसके चार बच्चे हैं। ससुराल वाले दहेज लाने के लिए मारपीट करने लगे। कुछ दिनों से पति 20 हजार रुपये व बाइक लाने का दबाव बनाने लगा।

तीन अक्टूबर को वह अपने मायके आ गई थी। बुधवार को उसका भाई उसे छोडऩे के लिए ससुराल गया था। पति ने मायके से पैसे नहीं लाने पर उसके साथ मारपीट की। बीच बचाव करने आए भाई को भी पीटा गया। इसके बाद वह और उसका भाई जान बचाकर घर से भागकर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन में भी पति उन्हें मारने के लिए आया। रात भर उन्होंने स्टेशन में छिपकर जान बचाई। सुबह वाली ट्रेन से वह रामनगर पहुंचे। महिला ने बताया कि पति उससे संबंध खत्म करने के लिए तलाक की धमकी देता है। इस मामले  में लोहनी ने मुरादाबाद के एसएसपी से फोन पर बात करके घटनाक्रम से अवगत कराया। एसएसपी ने पीडि़ता को थाना भगतपुर पहुंचकर कार्रवाई के लिए तहरीर देने के लिए कहा।

chat bot
आपका साथी