होटल अमोर पर कब्जा करने पहुंची बैंक की टीम, मारपीट की नौबत

रामपुर रोड के प्रतिष्ठित होटल अमोर निर्माण के लिए लिए गए ऋण जमा न करने पर कार्रवाई।

By Edited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 08:48 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 08:45 AM (IST)
होटल अमोर पर कब्जा करने पहुंची बैंक की टीम, मारपीट की नौबत
होटल अमोर पर कब्जा करने पहुंची बैंक की टीम, मारपीट की नौबत
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : रामपुर रोड के प्रतिष्ठित होटल अमोर निर्माण के लिए लिए गए ऋण की बकाया धनराशि नहीं देने पर दिल्ली से यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की टीम होटल पर कब्जा करने पहुंच गयी। शुक्रवार सुबह भारी पुलिस बल के साथ बैंक प्रबंधन के पहुंचने पर होटल स्टाफ में हड़कंप मचा गया। कुछ ही देर में होटल स्वामी और नाते-रिश्तेदार पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच घंटों तक नोकझोंक होती रही। अंत में एक माह में एक करोड़ रुपये का चेक देने पर बैंक प्रबंधन व होटल मालिक में समझौता हो गया। इसके बाद बैंक की टीम दिल्ली वापस लौटी। अमोर होटल के स्वामी मोहित नेगी ने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की आसफ अली रोड ब्रांच दिल्ली से वर्ष 2011 में होटल निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये कर्ज लिया था। ब्याज काटने के बाद करीब सात करोड़ रुपये बैंक की ओर से दिए गए। अब तक 9.70 करोड़ रुपये बैंक को लौटाया जा चुका है। अब भी बैंक प्रबंधन 7.86 करोड़ रुपये की बकाएदारी निकाल रहा है। ये धनराशि नहीं लौटाने पर बैंक प्रबंधन की ओर से मोहित नेगी को नोटिस दिए गए, लेकिन रुपये जमा नहीं हुए। इस पर बैंक ने होटल में कब्जा करने के लिए नोटिस भेजा। शुक्रवार की सुबह बैंक के अफसर समेत एक दर्जन लोगों की टीम होटल को अपने कब्जे में लेने के लिए हल्द्वानी पहुंच गयी। बैंक की ओर से पहले ही पुलिस को जानकारी देकर बल की मांग की जा चुकी है। करीब 11 बजे भारी पुलिस बल के साथ बैंक की टीम होटल में पहुंची तो बैंक स्टाफ में खलबली मच गयी। बैंक प्रबंधन अपने साथ अधिवक्ता भी लेकर आया था। कुछ ही देर में होटल मालिक, रिश्तेदार समेत तमाम स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। वह बैंक प्रबंधन पर दबंगई के बल पर होटल पर कब्जा करने का आरोप लगाने लगे। इस दौरान करीब दो घंटे तक दोनों पक्षों में कहासुनी होती रही। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौते का दौर चला। इसमें भी तीखी नोकझोंक हुई। चार घंटे बाद होटल स्वामी ने 35 लाख रुपये का मंगलवार का चेक, 35 लाख का उसके 10 दिन बाद का और 30 लाख रुपये उसके 10 दिन बाद का चेक दिया गया। इस तरह होटल मालिक एक करोड़ रुपये एक माह के भीतर व अन्य शेष धनराशि जल्द देने के आश्वासन पर दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता हो गया। हाथापाई की नौबत, पुलिस ने किया बीचबचाव बैंक प्रबंधन व होटल संचालक के बीच कई बार हाथापाई की नौबत भी आ गयी। पुलिस के बीच-बचाव करने पर किसी तरह मामला शांत हुआ। चौकी प्रभारी अजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बैंक व होटल स्वामी के बीच समझौता वार्ता सफल हुई। इसके बाद बैंक की टीम वापस लौट गई है। डेढ़ करोड़ रुपये की बैंक ने की थी डिमांड बैंक प्रबंधन ने होटल मालिक के सामने डेढ़ करोड़ रुपये देने या होटल का कब्जा देने की बात कही थी। होटल मालिक शुरुआत से ही इतनी रकम देने के लिए एक महीने देने की मांग कर रहे थे। काफी देर तक तो बैंक प्रबंधन मौके पर ही रकम देने की बात पर अड़ा रहा। अंत में एक करोड़ रुपये के चेक लेकर समझौते को तैयार हो गया। 'यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन को माह भर के भीतर के एक करोड़ रुपये के तीन चेक दिए गए हैं। एनबीएफसी बैंक में ऋण के लिए आवेदन किया गया है। ये ऋण स्वीकृत होते ही यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पूरा बकाया भुगतान कर दिया जाएगा।' - मोहित नेगी, मालिक, होटल अमोर
chat bot
आपका साथी