एसबीआइ में जमा हुए नकली नोट, डिटेल लेकर कोतवाली पहुंचे बैंक अधिकारी nainital news

नए नोटों के जारी होने के बावजूद नकली नोटों पर प्रतिबंध नहीं लग सका। यही कारण है कि अक्‍सर नकली नोट बरामद होने की खबरें जब तब छपती रहती हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 12:13 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 04:37 PM (IST)
एसबीआइ में जमा हुए नकली नोट, डिटेल लेकर कोतवाली पहुंचे बैंक अधिकारी nainital news
एसबीआइ में जमा हुए नकली नोट, डिटेल लेकर कोतवाली पहुंचे बैंक अधिकारी nainital news

रुद्रपुर, जेएनएन : नए नोटों के जारी होने के बावजूद नकली नोटों पर प्रतिबंध नहीं लग सका। यही कारण है कि अक्‍सर नकली नोट बरामद होने की खबरें जब तब छपती रहती हैं। इसका प्रमाणा है कि एसबीआइ में फिर नकली नोट जमा हुए हैं। बैंक अधिकारी जमा कराए गए नकली नोटों की डिटेल के साथ कोतवाली पहुंचे, लेकिन तहरीर नहीं दी। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। जबकि बैंक अधिकारी ने आरबीआइ के सर्कुलर का हवाला देते हुए उसे पुलिस को सौंपने की बात कही है।

इंदिरा चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के कैश अधिकारी चंद्रपाल बुधवार को 14 हजार पांच सौ रुपये के नकली नोट लेकर कोतवाली पहुंचे। इन्हें सीपीयू, आबकारी, एआरटीओ, एसएसपी कार्यालय सहित ट्रांसपोर्ट व अन्य संस्थाओं द्वारा जमा किया गया था। नोट जमा करने वाली संस्थाओं व सरकारी संस्थानों की पूरी डिटेल लेकर बैंक अधिकारी ने कोतवाली पहुंच प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट को सौंपी। प्रभारी निरीक्षक के बिना केस दर्ज इसे लेने से इन्कार पर बैंक अधिकारी ने उन्हें आरबीआइ के नियमों का हवाला देते हुए नियमानुसार नकली नोटों को पुलिस के सुपुर्दगी में देने का प्रावधान बताया। प्रभारी निरीक्षक ने बिना किसी तहरीर दिए नकली नोट लेने से मना करने पर बैंक अधिकारी चंद्रपाल वापस लौट गए। उन्होंने नोटों को आरबीआई की गाइडलाइन के अनुरुप सर्कुलर के साथ जमा करने की बात कही। प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट ने एसबीआइ द्वारा तहरीर दिए जाने पर कार्रवाई की बात कहीं है।

नई करेंसी के नकली नोट ने बढ़ाई चिंता

नोटबंदी के बाद जारी की गई नई करेंसी के भी नकली नोट बाजार में चलन में आ गए। एसबीआइ में जमा करने के दौरान पकड़े गए नकली नोटों ने सबकी चिंताएं बढ़ा दी हैं। पुरानी नकदी में नकली नोट की अधिकता के साथ ही काले धन पर अंकुश लगाने का प्रयास नकली नोटों के एक बार फिर बाजार में चलन में आने से ङ्क्षचताएं बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी