हल्द्वानी और सितारगंज में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन

न्यूनतम वेतन समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने हल्द्वानी और सितारगंज में प्रदर्शन किया। उन्होंने मांगे पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी भी दी।

By BhanuEdited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 03:18 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 03:22 PM (IST)
हल्द्वानी और सितारगंज में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन

हल्द्वानी, [जेएनएन]: न्यूनतम वेतन समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने हल्द्वानी और सितारगंज में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मांगे पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी भी दी।
हल्द्वानी में न्यूनतम मासिक वेतन 18000 घोषित करने, आंगनबाड़ी वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, कार्यकत्रियों, सहायिका आदि को समान काम का समान वेतन आदि की मांग को लेकर रैली निकाली गई।
बाद में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री व केंद्रीय महिला एवम बाल विकास मंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रदर्शन करने वालों में एक्टू कार्य समिति सदस्य कैलाश पांडे, पूजा जोशी, अंजू सागर, मधु सिंह, एचआर बहुगुणा, शाजिया, ज्योति आदि शामिल थे।

पढ़ें-नशे के विरोध में उक्रांद कार्यकर्ताओं ने दिया धरना


सितारगंज में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अनिशिचितकालीन धरना शुरू कर दिया। उन्होंने एसडीएम कार्यालय के धरना देकर कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगी।

पढ़ें:-पाकिस्तान पर फूटा मुसलमानों का गुस्सा, मुंहतोड़ जवाब देने की मांग

पढ़ें:-उत्तरकाशी में गरजी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

chat bot
आपका साथी