अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को 12 और प्रदेश को 27 नए डॉक्टर मिले, काउंसलिंग के बाद दी नियुक्ति

राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा समेत राज्य को 27 नए डॉक्टर मिले हैं। इन सभी को गुरुवार को काउंसलिंग के बाद नियुक्ति दी गई।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:55 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 08:55 AM (IST)
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को 12 और प्रदेश को 27 नए डॉक्टर मिले, काउंसलिंग के बाद दी नियुक्ति
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को 12 और प्रदेश को 27 नए डॉक्टर मिले, काउंसलिंग के बाद दी नियुक्ति

हल्द्वानी, जेएनएन : राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा समेत राज्य को 27 नए डॉक्टर मिले हैं। इन सभी को गुरुवार को काउंसलिंग के बाद नियुक्ति दी गई। हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थिएटर में गुरुवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा उत्तराखंड के अपर सचिव युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में एमडी, एमएस 2017 सत्र के छात्रों की काउंसलिंग हुई। समिति के समक्ष सीनियर रेजिडेंट के लिए आयोजित काउंसलिंग में 25 बांडधारी डॉक्टरों में से 22 प्रस्तुत हुए। तीन ने टेलीफोनिक हिस्सा लिया। वहीं, दो को पीएमएस सेवा के तहत तैनाती दी गई।

काउंसलिंग के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में एनाटॉमी, ईएनटी, महिला एवं प्रसूति, माइक्रो बायोलॉजी, फार्माकोलॉजी में एक-एक व जनरल मेडिसिन में चार, जनरल सर्जरी में दो व पैथोलॉजी में एक डॉक्टर की नियुक्ति की गई। वहीं, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में ईएनटी, महिला एवं प्रसूति, नेत्र रोग विभाग में एक-एक, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी में चार-चार व बाल रोग विभाग में तीन सीनियर रेजिडेंट की नियुक्ति हुई है। इसके अलावा एक डॉक्टर को जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में भी नियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी