कोरोना वायरस को लेकर उत्‍तराखंड में अलर्ट, अस्‍पतालों में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड nainital news

चीन के जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर उत्‍तराखंड के सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर कैंप लगाकर लोगों का हेल्‍थ चेकअप करने के बाद आगे जाने दिया जा रहा है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 05:56 PM (IST)
कोरोना वायरस को लेकर उत्‍तराखंड में अलर्ट, अस्‍पतालों में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड nainital news
कोरोना वायरस को लेकर उत्‍तराखंड में अलर्ट, अस्‍पतालों में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड nainital news

नैनीताल, जेएनएन : चीन के जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर उत्‍तराखंड के सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर कैंप लगाकर लोगों का हेल्‍थ चेकअप करने के बाद आगे जाने दिया जा रहा है। अस्‍पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। हालांकि अभी तक इस वायरस से संक्रमित कोई भी नागरिक नहीं मिला है। लेकिन प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अपनी पूरी तैयारी कर रखी है।  

पिथौरागढ़ में डीएम ने सुरक्षा एजेंसियों संग की बैठक

पिथौरागढ़ में एहतियातन विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ डीएम डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने बैठक की। उन्‍होंने कहा कि फिलहाल कोरोना वायरस का अभी तक कोई संदिग्‍ध नहीं मिला है। नेपाल सीमा से लगे सभी चेक पोस्ट में मेडिकल टीम आवगमन करने वाले लोगों की जांच कर रही है। जिले के सीमा क्षेत्र अंतर्गत झूलाघाट, ड्योडा, जौलजीबी, बलुवाकोट, धारचूला, तवाघाट, सीतापुल चेक पोसट पर टीम द्वारा जांच की जा रही है। यदि कोई संक्रमित मिला तो उसका जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धारचूला में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में इलाज कराया जाएगा। डीएम ने सीएमओ को इसकी रोकथाम से संबंधित दवाइयों व अन्‍य इंतजामों को पुख्‍ता रखने के निर्देश दिए हैं।

नैनीताल व बागेश्‍वर में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड

बागेश्वर के जिला अस्पताल में दो कमरों का स्पेशल वार्ड बना दिया गया है। सीएमओ ने डॉक्टरों को विशेष तौर पर सजग और सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में भी एहतियातन कोरोना वायरस की गंभीरता को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। वरिष्ठ फिजिशियन ड़ॉ एमएस दुग्ताल ने इसको लेकर स्‍टॉफ को जानकारी भी दी।

चीन से आ रहे लोगों के विशेष जांच के निर्देश

चीन कोरोना वायरस की चपेट में है। यह वायरस नेपाल के रास्ते भारत में न आए, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने नेपाल से आने वाले प्रत्येक नागरिक या फिर चीन में रहकर आए लोगों की विशेष तौर पर जांच करने के लिए बनबसा व टनकपुर बैराज पर कैंप लगा दिया है। कैंप में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. उमर और फार्मासिस्ट प्रकाश भट्ट जांच कर रहे हैं।

कोरोना वायरस के लक्षण

डॉ. उमर ने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण सिर दर्द, नाक बहना, खांशी, गले में खरास, बुखार, अस्वस्थता और फेंफड़ों में सूजन आदि हैं। इसी बात की जानकारी नेपाल से भारत आ रहे लोगों से ली जा रही है। साथ ही उन्हें बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं। बताया कि यह नए किस्म का वायरस है। यह जीवों की एक प्रजाति से दूसरे प्रजाति में जाते हैं और फिर इंसानों को संक्रमित कर देते हैं।

यह भी पढ़ें : जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में दो नए पर्यटन जोन खुले, चले आइए जंगल सफारी का लुत्‍फ उठाने

यह भी पढ़ें : मौसम ने फिर मारी पलटी, दिनभर छाए रहे बादल, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुआ हिमपात

chat bot
आपका साथी