Admission in MBPG College: एमबीपीजी में आनलाइन प्रवेश खत्म, 72 सीटें खाली, फीस जमा करने के लिए दो दिन शेष

Admission in MBPG College जिन विद्यार्थियों ने अपने अभिलेखों के सत्यापन के बाद महाविद्यालय से एडमिशन वेरीफाई करा लिया है उनके पास फीस जमा करने के लिए दो सितंबर तक का समय है। यदि विद्यार्थी फीस जमा नहीं करते हैं तो उनका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 31 Aug 2022 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 31 Aug 2022 09:53 PM (IST)
Admission in MBPG College: एमबीपीजी में आनलाइन प्रवेश खत्म, 72 सीटें खाली, फीस जमा करने के लिए दो दिन शेष
विद्यार्थियों के लिए फीस जमा करने की आखिरी तिथि दो सितंबर निर्धारित की गई है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Admission in MBPG College एमबीपीजी कालेज में आनलाइन माध्यम से प्रवेश देने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। महाविद्यालय में बुधवार को चौथी वरीयता सूची वाले विद्यार्थियों के प्रवेश लेने की आखिरी तिथि थी। जिसके बाद भी 72 सीटें खाली रह गई हैं।

इसके अलावा 530 विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने अभी तक फीस जमा नहीं की है। ऐसे विद्यार्थियों के लिए फीस जमा करने की आखिरी तिथि दो सितंबर निर्धारित की गई है।

चौथी सूची की अंतिम तिथि खत्म

बुधवार को महाविद्यालय में 133 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। जिसके साथ चौथी वरीयता सूची वाले विद्यार्थियों के प्रवेश की अंतिम तिथि भी समाप्त हो गई है। इस बार नई शिक्षा नीति के तहत 3120 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया चली। जिसमें बीए की 1360, बीकाम की 640, बीएससी मैथ वर्ग की 560 और बीएससी बायो वर्ग की 560 सीटें शामिल हैं। 

22 ने निरस्त किया प्रवेश

महाविद्यालय में तीसरी वरीयता सूची जारी होने के बाद प्रवेशार्थियों की संख्या 2618 पहुंची थी, जिसके बाद करीब 22 विद्यार्थियों ने प्रवेश निरस्त करवा लिया था। ऐसे में करीब 524 सीटों के लिए अंतिम मेरिट जारी की गई थी। जिन्हें शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन के लिए तीन दिन का समय दिया गया था। यह समयावधि समाप्त होने पर तीनों संकाय में प्रवेशार्थियों की संख्या 3048 पहुंची है। 
प्राचार्य डा. एनएस बनकोटी ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने अपने अभिलेखों के सत्यापन के बाद महाविद्यालय से एडमिशन वेरीफाई करा लिया है, उनके पास फीस जमा करने के लिए दो सितंबर तक का समय है। यदि विद्यार्थी फीस जमा नहीं करते हैं तो उनका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।

इस बार ये रही प्रवेश की स्थिति

संकाय प्रवेश फीस पेंडिंग
बीए 1600 - 322
बीकाम 587 - 82
बीएससी मैथ वर्ग 433 - 54
बीएससी बायो वर्ग 428 - 72

शहर के अन्य महाविद्यालयों में बढ़ेगी प्रवेश की रफ्तार

कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय में प्रवेश को लेकर हर वर्ष मारामारी देखने को मिलती थी, लेकिन इस बार अभी तक की स्थिति इसके उलट रही। अब खाली सीटों पर आफलाइन प्रवेश देने की संभावना है। इसके अलावा फीस जमा करने की आखिरी तिथि के बाद भी खाली सीटों की संख्या बढ़ सकती है।

यही स्थिति महिला डिग्री कालेज, रामनगर पीजी कालेज और गौलापार महाविद्यालय में भी देखने को मिल रही है। ऐसे में अब इन महाविद्यालयों में गुरुवार से प्रवेश की रफ्तार बढऩे की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी