सेमेस्टर प्रणाली के विरोध में मोर्चा खोलेगी विद्यार्थी परिषद

विद्यार्थी परिषद कुमाऊं विवि समेत राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में सेमेस्ट सिस्टम के विरोध में आंदोलन करेगी।

By Edited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 06:57 PM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 08:40 AM (IST)
सेमेस्टर प्रणाली के विरोध में मोर्चा खोलेगी विद्यार्थी परिषद
सेमेस्टर प्रणाली के विरोध में मोर्चा खोलेगी विद्यार्थी परिषद
जागरण संवाददाता, नैनीताल : विद्यार्थी परिषद कुमाऊं विवि समेत राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में सेमेस्टर प्रणाली को समाप्त कराने के लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। संगठन का कहना है कि इस प्रणाली की वजह से कॉलेजों में रचनात्मक क्रियाकलाप बंद हो गए हैं, जिसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ेगा। संगठन के चरणबद्ध आंदोलन का आगाज शुक्रवार को हस्ताक्षर अभियान के साथ होगा। गुरुवार को नैनीताल क्लब में प्रदेश संपर्क प्रमुख निखिल बिष्ट, विभाग संयोजक मोहित रौतेला, नगर प्रमुख मोहित साह, कॉलेज प्रमुख विशाल वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूनम बवाड़ी, छात्र नेता हरीश राणा ने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को शिक्षण संस्थानों के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री को सेमेस्टर प्रणाली हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन भेजे जाएंगे, 19 को जनप्रतिनिधियों का घेराव होगा, 20 को कॉलेजों में जागरूकता अभियान, 21 को पूरे प्रदेश में सरकार का पुतला दहन किया जाएगा, 22 अगस्त को सभी 22 संगठनात्मक जिलों में सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली जाएगी, जबकि देहरादून में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली की वजह से छात्रों का व्यक्तित्व विकास नहीं हो रहा है। इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक मेहरा, कुमाऊं सह संयोजक नवीन भट्ट, भाष्कर बोहरा आदि मौजूद थे। लेट हो चुकी है प्रवेश प्रक्रिया कुमाऊं विवि से संबंद्ध कॉलेजों में सभी को प्रवेश देने की मांग को लेकर पिछले दिनों छात्र नेताओं ने व्यापक स्तर पर विरोध-प्रदर्शन किया था। जिसकी वजह से काफी दिनों प्रवेश प्रक्रि या बाधित रही। सभी को प्रवेश देने के आश्वासन पर ही आंदोलन समाप्त हुआ था।
chat bot
आपका साथी