सोता रहा परिवार, हाथ साफ कर चोर फरार

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 01:37 AM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 01:37 AM (IST)
सोता रहा परिवार, हाथ साफ कर चोर फरार

हल्द्वानी : परिवार सोता रहा और चोर सीढ़ी लगा कर डेढ़ लाख के माल पर हाथ साफ कर गए। मामले की शिकायत किए आठ दिन गुजर चुके हैं और पुलिस ने अभी तक मुकदमा भी दर्ज नहीं किया।

कोतवाली पहुंचे गौजाजाली मस्जिद बरेली रोड निवासी मो. इलियास ने बताया कि बीती सात सितंबर को वह परिवार सहित रात घर में सो रहे थे। सुबह नींद खुली तो उनके होश उड़ गए। चोर घर पर हाथ साफ कर चुके थे। चोर सीढ़ी लगाकर घर में दाखिल हुए। उन्होंने घर में रखे बैग पर हाथ साफ किया, जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपये की ज्वैलरी थी और साढ़े चार हजार रुपये रखे थे। जाते-जाते चोर पैंट भी ले गए, जिसमें दो हजार रुपये थे। पैंट सुबह पड़ोस के निर्माणाधीन मकान में मिला, जबकि बैग रेलवे लाइन के पास खाली मिला। मो. इलियास का कहना है कि घटना के अगली सुबह ही उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। खैर, कोतवाली में शिकायत के बाद एसएसआइ एनबी भंट्ट ने मामले की जांच मंडी चौकी प्रभारी संजय पाठक को सौंपी है।

chat bot
आपका साथी