हल्द्वानी में 2415 युवाओं ने दी सहायक लेखाकार पद की लिखित परीक्षा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से रविवार को देहरादून-हल्द्वानी में गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के सहायक लेखाकार पद के लिए लिखित परीक्षा कराई गई। जिसमें कुमाऊं भर से 2415 अभ्यर्थी शामिल हुए। लिखित परीक्षा के लिए हल्द्वानी में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 04:55 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 04:55 PM (IST)
हल्द्वानी में 2415 युवाओं ने दी सहायक लेखाकार पद की लिखित परीक्षा
हल्द्वानी में 2415 युवाओं ने दी सहायक लेखाकार पद की लिखित परीक्षा

हल्द्वानी, जेएनएन : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से रविवार (आज) को देहरादून-हल्द्वानी में गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के सहायक लेखाकार पद के लिए लिखित परीक्षा कराई गई। जिसमें कुमाऊं भर से 2,415 अभ्यर्थी शामिल हुए। लिखित परीक्षा के लिए हल्द्वानी में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

जिनमें एमबी इंटर कालेज, श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, खालसा नेशनल बालिका इंटर कालेज, क्वीन्स पब्लिक स्कूल, सैंट पाल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निर्मला कान्वेंट स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कालेज हल्द्वानी, ललित आर्य महिला इंटर कालेज रेलवे बाजार, हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, एचएन इंटर कालेज, महात्मा गांधी इंटर कालेज बरेली रोड, हिमालया विद्या मंदिर बरेली रोड, शिशु भारती विद्या मंदिरइंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज शामिल रहे। इन सभी केंद्रों में 3,728 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे।

जिनमें से 1,313 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक की एकमात्र पाली में कराई जाएगी। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया था। परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की हैंड हैल्ड मैटल डिटेक्टर से जांच की गई। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। दो घंटे की परीक्षा के दौरान आयोग की टीम ने समय-समय पर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण रही।

chat bot
आपका साथी